शिमला: आइजीएमसी के पास लक्कड़ बाजार में सुबह करीब 4 बजे भारी बारिश से भूस्खलन हो गया. इससे यहां पर तीन ढारे चपेट में आ गए. लैंडस्लाइड के बाद 10 लोग ढारे के अंदर फंस गए थे.
सूचना मिलते ही बर्फबारी के बीच पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और फंसे हुए सभी लोगों को रेस्क्यू किया. राहत बचाव दल ने सीढ़ी लगाकर ढारों में फंसे लोगों को बाहर निकाला. इसके साथ ही प्रशासन ने भुस्खलन प्रभावित जगह से पास के ढारे भी खाली करवाए हैं.
प्रभावित परिवारों ने आइजीएमसी की नई ओपीडी के कार्य कर रहे ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि नीचे से जमीन खोदने से लेंडसाइड हुआ है. जिससे उनके मकान क्षतिग्रस्त हो गए.
उन्होंने सरकार से जल्द यहां डांगे लगाने और उनके नुकसान की भरपाई ठेकेदार से करवाने की मांग की है. बता दें कि हादसे में कोई जानी नुकसान नही हुआ, लेकिन दस परिवार बेघर हो गए हैं. खतरे के चलते लोगो को यहां से हटा दिया गया है.