रामपुर/कुल्लू: जिला कुल्लू के निरमंड क्षेत्र के बागा सराहन को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में सरकार विकसित कर रही है. राज्य सरकार ने इस क्षेत्र को नए पर्यटन के रूप में विकसित करने की मंजूरी दी है. उसके बाद अब बागा सराहन को विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की तैयारियां की जा रही हैं. सरकार इसे नई मंजिल नई राहें योजना के तहत विकसित कर रही है.
बागा सराहन को विकसित करने के लिए पहले विभिन्न विभागों की टीम गठित की गई थी, उसके बाद टीम ने मौके पर जाकर बागा सराहना का जॉइंट इंस्पेक्शन किया था. इसके बाद इसकी डीपीआर तैयार का काम किया गया, जो अब पूरा हो चुका है. डीपीआर 29 करोड़ 44 लाख रुपए की बनाई गई, जिससे इससे विकसित किया जाएगा. अधिकारियों और भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रेम ठाकुर ने बताया कि बागा सराहन की डीपीआर बनकर गई है.
तीन चरणों में जारी होगी राशि
डीपीआर 29 करोड़ 44 लाख रुपए की बन गई है इसकी किश्त तीन चरणों में जारी की जाएगी. 11 करोड़ में पहली, दूसरी 5 करोड़ और 13 करोड़ में तीसरी किस्त के तौर पर दी जाएगी. यहां पर वाटरफॉल, ग्राउंड में पर्यटकों को बैठने की सुविधाएं, कार पार्किंग की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटें, ट्रैकिंग रूट्स और कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
सौ बीघा जमीन पर विकसित होगा
प्रेम ठाकुर ने बताया कि सौ बीघा जमीन पर इसे विकसित किया जाएगा. इससे बेरोजगार युवाओं को भी इससे रोजगार के अवसर खुलेंगे और पर्यटक भी आकर्षित होंगे. ठाकुर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जैसे ही अस्तित्व में आई उन्होंने पर्यटकों को विकसित करने के लिए पहल की. जिसमें बागा सराहन एक है. यह नई मंजिल नहीं रहें के तहत विकसित किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में रही उन्होंने धर्मशाला, शिमला, कुल्लू मनाली आदि पर्यटन स्थलों पर ही कार्य करती रही, लेकिन अब जयराम सरकार ने अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए बीड़ा उठाया. जिससे हमारा प्रदेश विकसित भी होगा. बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें : शिमला में आज कोरोना के कुल 22 नए मामले आए सामने, जिला में 47 एक्टिव केस