ETV Bharat / state

कुलदीप राठौर बोले- राहुल गांधी से डरती है BJP, साजिश के तहत रद्द की सदस्यता, जनता देगी जवाब

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 7:00 AM IST

Updated : Mar 25, 2023, 7:11 AM IST

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द करने के फैसले पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से डरती है इसलिए साजिश के तहत ये फैसला सुनाया गया है. (Rahul Gandhi Cancel Membership) (Kuldeep Singh Rathore)

Rahul Gandhi Cancel Membership
Rahul Gandhi Cancel Membership
कुलदीप राठौर बोले- राहुल गांधी से डरती है BJP, साजिश के तहत रद्द की सदस्यता

शिमला: सूरत कोर्ट द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाने के बाद लोकसभा सचिवालय द्वारा उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई जिस पर कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा ने सोची समझी साजिश के तहत राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने भी इस सारे प्रकरण को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.

'राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द करना दुर्भाग्यपूर्ण': कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि देश के लोकतंत्र में ऐसा पहली बार हुआ है. अभी तक फैसला सूरत कोर्ट ने सुनाया है और इसमें कानून की लंबी प्रक्रिया है. राहुल गांधी को अपील करने का समय भी दिया गया था और हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाने के रास्ते भी अभी खुले थे. लेकिन लोकसभा सचिवालय द्वारा जल्दबाजी की गई है और राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने का फैसला सुना दिया गया. जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

'राहुल गांधी की लोकप्रियता से डरी हुई है भाजपा': कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए सोची समझी साजिश के तहत ये फैसला लिया गया है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जो प्यार देश की जनता ने राहुल गांधी को दिया है उससे भाजपा कहीं न कहीं डरी हुई है. भाजपा को इस बात का डर है कि कहीं राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण भाजपा की जमीन न खिसक जाए.

'भाजपा को देश की जनता देगी जवाब': रौठार ने कहा कि पहले राहुल गांधी को लोकसभा में बोलने नहीं दिया गया वहीं, अब एक साजिश के तहत उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है. जो कि बेदह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है कि कौन सही है और कौन गलत. समय आने पर देश की जनता ही भाजपा को कड़ा जवाब देगी. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ है.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबराई भाजपा, षडयंत्र के तहत रद्द की लोकसभा की सदस्यता: CM सुक्खू

कुलदीप राठौर बोले- राहुल गांधी से डरती है BJP, साजिश के तहत रद्द की सदस्यता

शिमला: सूरत कोर्ट द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाने के बाद लोकसभा सचिवालय द्वारा उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई जिस पर कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा ने सोची समझी साजिश के तहत राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने भी इस सारे प्रकरण को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.

'राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द करना दुर्भाग्यपूर्ण': कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि देश के लोकतंत्र में ऐसा पहली बार हुआ है. अभी तक फैसला सूरत कोर्ट ने सुनाया है और इसमें कानून की लंबी प्रक्रिया है. राहुल गांधी को अपील करने का समय भी दिया गया था और हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाने के रास्ते भी अभी खुले थे. लेकिन लोकसभा सचिवालय द्वारा जल्दबाजी की गई है और राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने का फैसला सुना दिया गया. जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

'राहुल गांधी की लोकप्रियता से डरी हुई है भाजपा': कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए सोची समझी साजिश के तहत ये फैसला लिया गया है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जो प्यार देश की जनता ने राहुल गांधी को दिया है उससे भाजपा कहीं न कहीं डरी हुई है. भाजपा को इस बात का डर है कि कहीं राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण भाजपा की जमीन न खिसक जाए.

'भाजपा को देश की जनता देगी जवाब': रौठार ने कहा कि पहले राहुल गांधी को लोकसभा में बोलने नहीं दिया गया वहीं, अब एक साजिश के तहत उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है. जो कि बेदह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है कि कौन सही है और कौन गलत. समय आने पर देश की जनता ही भाजपा को कड़ा जवाब देगी. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ है.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबराई भाजपा, षडयंत्र के तहत रद्द की लोकसभा की सदस्यता: CM सुक्खू

Last Updated : Mar 25, 2023, 7:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.