शिमलाः कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह द्वारा विधायकों और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी से पहले ही राहुल गांधी को अध्यक्ष पद और बने रहने को लेकर प्रस्ताव भेजने का मामला गरमाने लगा है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर इसको लेकर सुक्खू से जवाब तलब करेंगे.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रस्ताव केवल कांग्रेस पार्टी ही पारित करके भेज सकती है. सुखविंदर सिंह सुक्खू से पूछा था तो उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रस्ताव नहीं पत्र लिखा है. उन्होंने यदि प्रस्ताव भेजा है तो निश्चित रूप से पार्टी उनसे इसको लेकर जवाब तलब करेगी.
पढ़ेंः लोकसभा चुनाव के बाद अब जयराम मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, इन विधायकों को मिल सकती है 'गद्दी'
राठौर ने कहा कि किसी विधायक के साथ कोई बैठक नहीं हुई है और न ही कोई प्रस्ताव भेजा है. यदि इस तरह का प्रस्ताव भेजा है वो दुखद है. उन्होंने कहा कि पत्र कोई भी लिख सकता है, लेकिन प्रस्ताव पारित करने का हक सिर्फ कांग्रेस कमेटी को है और आज यहां प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी को अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए भेजा गया है.
बता दें कि मंगलवार को पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 14 विधायकों और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं का एक प्रस्ताव राहुल गांधी को अध्यक्ष बने रहने के लिए भेजा था. जिसको लेकर न तो कांग्रेस कमेटी और न ही विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री से पूछा गया है.
ये भी पढ़ेंः फोरलेन के कारण टूटा स्कूल भवन, अब तपती धूप में बिना छत के शिक्षा ग्रहण कर रहे 126 नौनिहाल