शिमला: हिमाचल में निवेश को लेकर सरकार द्वारा मल्टी नेशन स्की रिसॉर्ट जैसी कंपनियों को लाने पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है और चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि कहीं यह करार प्रदेश के छोटे होटल कारोबार को चौपट ही न कर दे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि प्रदेश में एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो इस कारोबार से हजारों लोग जुड़ा है.
ये भी पढ़ें: अब एक ही समय में होगी शिक्षकों की ट्रांसफर, इस आधार पर होंगे तबादले
उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में होटल व्यवसाय में मल्टी नेशन रिसॉर्ट आते हैं तो छोटे होटल के व्यवसाय पर इसका विपरीत असर पड़ सकता है. प्रदेश में इन छोटे होटलों में प्रदेश के हजारों लोगों का रोजगार भी जुड़ा है. राठौर ने कहा है कि प्रदेश सरकार को ऐसे उद्योगों की स्थापना पर जोर देना चाहिए जो प्रदेश में रोजगार के साथ साथ पर्यावरण को साफ सुथरा रखने में प्रदेश की मदद करें. कुलदीप राठौर ने कहा कि रिसॉर्ट के नाम पर प्रदेश की बेशकीमती जमीनों को बेचने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए.उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले ही ऐसे बड़े होटल रिसॉर्ट मूलभूत सुविधाओं के अभाव में बंद होने के कगार पर हैं, उन्हें पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: 'बंजार बस हादसे की रिपोर्ट सार्वजनिक करे जयराम सरकार, नहीं तो होगा आंदोलन'
राठौर ने कहा कि किसी भी संस्थान से समझौता ज्ञापन साइन होने से पूर्व प्रदेश की हित ओर इस मे प्रदेश के लोगों को ही शत प्रतिशत रोजगार देने का स्पष्ट उल्लेख किया जाना चाहिए. उनका साफ कहना है कि कांग्रेस प्रदेश में नए उद्योगों की स्थापना के खिलाफ कतई नहीं है पर इसके आवंटन में किसी भी प्रकार का न तो कोई भेदभाव होना चाहिए और न ही प्रदेश की हितों से कोई खिलवाड़ होनी चाहिए.