शिमलाः लोकसभा चुनाव में हिमाचल में कांग्रेस को मिली करारी हार को लेकर अब कांग्रेस नेता एक दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं. वीरभद्र सिंह ने जहां हार के लिए सुक्खू को जिम्मेवार ठहराया है, वहीं कुलदीप राठौर ने अब कांग्रेस नेताओं को हार को लेकर एक दूसरे पर बयानबाजी न करने की नसीहत दी है.
राठौर ने कहा कि हार को लेकर बैठक कर समीक्षा करेंगे, लेकिन कोई भी बयानबाजी न करें. उन्होंने कहा कि सभी को एकजुट रहना चाहिए और आगे के लिए पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए. राठौर ने कहा कि ये समय राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ खड़े होने का है और भविष्य में पार्टी को मजबूती के लिए काम करने का है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस हार को लेकर मंथन करेगी और कारणों का पता लगाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने कहां-कहां काम नहीं किया इसको लेकर रिपोर्ट तलब किया गया.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हार का ठीकरा पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के सिर फोड़ा है और कहा है कि सुक्खू ने संगठन को काफी कमजोर कर दिया था और पहले ही उन्हें हटा दिया जाता तो ये परिणाम सामने न आते.