शिमलाः महाराष्ट्र में लंबे समय से चली आ रही उठापटक के बाद बीजेपी ने एनसीपी के विधायकों के साथ मिलकर सरकार बनाई है. देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर से सीएम और अजीत पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने इसे प्रजातंत्र के मूल्यों पर प्रहार बताते हुए कहा कि देश के प्रजातंत्र में ये पहली बार हुआ है कि रात को राष्ट्रपति शासन खत्म कर सुबह पहली किरण निकलते ही राज्यापल के पास जा कर मुख्यमंत्री को शपथ दिलाई गई हो. लोकतंत्रिक देश में इससे दुखद कुछ नहीं हो सकता है और महाराष्ट्र में लोकतंत्र के नियमों को ताक पर रख कर सरकार बनाई गई है.
राठौर ने कहा कि बीजेपी सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. पीएम मोदी और अमित शाह बार बार भ्रष्टाचार के आरोप एनसीपी के नेताओं पर लगाते रहे हैं. अजित पवार और शरद पवार के खिलाफ ईडी से जांच भी करवाई जा रही है, लेकिन सत्ता पाने के बीजेपी किसी के भी हाथ मिला सकती है. बीजेपी के खिलाफ होने पर सब भ्रष्ट होते हैं, लेकिन बीजेपी के साथ जुड़ते ही सब पवित्र हो जाते हैं.
राठौर ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजापा ने सत्ता के लिए जो समझौता किया है इससे देश की जनता को स्पष्ट संदेश जाता है कि बीजेपी सत्ता पाने के लिए किसी हद तक जा सकती है. जिन नेताओं पर बीजेपी भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत जांच करवा रही है, उन्हीं एनसीपी के नेताओं के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना रही हैं.