शिमला: देवभूमि हिमाचल एक बार फिर से शर्मसार हुई है. जहां प्रदेश को हिला देने वाला गुड़िया रेप व मर्डर केस हुआ था, वहीं जिला शिमला के कोटखाई में एक बार फिर से गुरु व शिष्य के पवित्र बंधन को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है.
पढ़ें- गुड़िया रेप मामले के बाद कोटखाई फिर शर्मसार, नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म
कोटखाई में एक शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोप लगा है. छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी टीचर पर 4 जुलाई 2017 में कोटखाई गुड़िया रेप व मर्डर केस के दौरान कोटखाई थाने आग के हवाले करने वाले लोगों में भी शामिल था. कोटखाई पुलिस थाना जलाने पर 48 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चालान दाखिल किया था, जिनमें आरोपी शिक्षक का नाम भी शामिल है.
जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक 29 वर्षीय हितेश एक निजी स्कूल में शिक्षक है, जिस पर नाबालिक छात्रा से रेप का मामला दर्ज हुआ है. कुछ दिन पहले पीड़िता के परिजनों को बेटी के गर्भवती होने की आशंका हुई जिसके बाद पूरे मामले का पता चल पाया.
पढ़ें- अलोटी पोलिंग स्टेशन पर तैनात होमगार्ड जवान की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
गुरुवार को आरोपी शिक्षक के खिलाफ 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है, जिसे लेकर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी शिक्षक को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी शिक्षक पर कोटखाई थाना जलाने व तोड़फोड़ का मामला भी दर्ज है. इस मामले से ये प्रतीत होता है कि साल 2017 में गुड़िया प्रकरण के दौरान आंदोलन किया जा रहा था, उनमें इस तरह के शरारती तत्व भी शामिल पाए गए हैं.
पढ़ें- वोट की अहमियत: एक वोट से गिरी 'अटल' सरकार, पटेल को भी देखनी पड़ी थी हार