ETV Bharat / state

एपीएमसी में धरना प्रर्दशन करेगी किसान संघर्ष समिति, इस कारण सेब उत्पादक में रोष - हिमाचल न्यूज

नारकंडा में हुई किसान संघर्ष समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 22 अप्रैल को 'किसान संघर्ष समिति' एपीएमसी शिमला में धरना प्रदर्शन करेगी.

किसान संघर्ष समिति की बैठक
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 10:39 PM IST

शिमला: नारकंडा में हुई किसान संघर्ष समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 22 अप्रैल को 'किसान संघर्ष समिति' एपीएमसी शिमला में धरना प्रदर्शन करेगी. ये प्रदर्शन आढ़तियों द्वारा सेब उत्पादकों को उनके सेब की बिक्री का पैसा समय पर नहीं मिलने पर एपीएमसी के नकारात्मक रवैये के विरोध में किया जाएगा.

बता दें कि आगामी दिनों में किसान संघर्ष समिति प्रत्येक ब्लॉक व तहसील स्तर पर किसान संघर्ष समिति की बैठक कर गठन करेगी. 24 मार्च को कोटखाई में बैठक का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 2 अप्रैल को ठियोग, 3 अप्रैल ननखड़ी, 7 अप्रैल को जुब्बल, 8 अप्रैल को टिक्कर, 9 अप्रैल को रोहड़ू, 10 अप्रैल को नारकंडा, 12 अप्रैल को रामपुर, 15 अप्रैल को आनी व 18 अप्रैल को निरमंड में किसान बागवानों की बैठक का आयोजन किया जाएगा.

Kisan Sangharsh Samiti meeting organised in shimla
किसान संघर्ष समिति की बैठक

किसानों का करोड़ों रुपये और एपीएमसी के नकारात्मक रवैये की वजह से किसानों व बागवानों में कड़ा रोष है. इसी वजह से सेब उत्पादकों व किसान संगठन द्वारा किसान संघर्ष समिति का गठन किया गया. आढ़तियों द्वारा की गई हेरा-फेरी के विरोध में किसान संघर्ष समिति ने एफआईआर दर्ज करवाई.

किसान संघर्ष समिति की बैठक

हिमाचल विधानसभा में किसान नेता व ठियोग से सीपीएम विधायक राकेश सिंघा ने इस मामले के उठाया था, जिससे कुछ बागवानों को हाल ही में करीब 16 लाख की अदायगी की गई, जबकि उनकी कुल रकम 24 लाख के करीब है.

शिमला: नारकंडा में हुई किसान संघर्ष समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 22 अप्रैल को 'किसान संघर्ष समिति' एपीएमसी शिमला में धरना प्रदर्शन करेगी. ये प्रदर्शन आढ़तियों द्वारा सेब उत्पादकों को उनके सेब की बिक्री का पैसा समय पर नहीं मिलने पर एपीएमसी के नकारात्मक रवैये के विरोध में किया जाएगा.

बता दें कि आगामी दिनों में किसान संघर्ष समिति प्रत्येक ब्लॉक व तहसील स्तर पर किसान संघर्ष समिति की बैठक कर गठन करेगी. 24 मार्च को कोटखाई में बैठक का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 2 अप्रैल को ठियोग, 3 अप्रैल ननखड़ी, 7 अप्रैल को जुब्बल, 8 अप्रैल को टिक्कर, 9 अप्रैल को रोहड़ू, 10 अप्रैल को नारकंडा, 12 अप्रैल को रामपुर, 15 अप्रैल को आनी व 18 अप्रैल को निरमंड में किसान बागवानों की बैठक का आयोजन किया जाएगा.

Kisan Sangharsh Samiti meeting organised in shimla
किसान संघर्ष समिति की बैठक

किसानों का करोड़ों रुपये और एपीएमसी के नकारात्मक रवैये की वजह से किसानों व बागवानों में कड़ा रोष है. इसी वजह से सेब उत्पादकों व किसान संगठन द्वारा किसान संघर्ष समिति का गठन किया गया. आढ़तियों द्वारा की गई हेरा-फेरी के विरोध में किसान संघर्ष समिति ने एफआईआर दर्ज करवाई.

किसान संघर्ष समिति की बैठक

हिमाचल विधानसभा में किसान नेता व ठियोग से सीपीएम विधायक राकेश सिंघा ने इस मामले के उठाया था, जिससे कुछ बागवानों को हाल ही में करीब 16 लाख की अदायगी की गई, जबकि उनकी कुल रकम 24 लाख के करीब है.




किसान संघर्ष समिति 22 अप्रैल को एपीएमसी शिमला में करेगी महाधरने का आयोजन

रामपुर बुशहर, 19 मार्च मीनाक्षी 
 किसान संघर्ष समिति की नारकण्डा में हुई किसानों व सेब उत्पादकों की बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया कि आने वाली 22 अप्रैल को 'किसान संघर्ष समिति' एपीएमसी शिमला के कार्यालय पर एक महाधरने का आयोजन करेगा। ये धरना आढ़तियों द्वारा सेब उत्पादकों को उनके सेब की बिक्री का पैसा समय पर नही मिलने व बहुत कई वर्ष बीतने के बाद भी नही देने पर एपीएमसी के नकारात्मक रवैये के विरोध में किया जाएगा। 
एक लंबी चर्चा के बाद सामने आया कि इलाके के किसानों का करोड़ो रूपये एपीएमसी के नकारात्मक रवैये के चलते आढ़ती डकार गए है। जिसके खिलाफ किसानों व बागवानों में कड़ा रोष है । इसी सब को देखते हुए किसान संघर्ष समिति का गठन, किसान संगठनों, सेब उत्पादकों के द्वारा किया गया। किसानों के भारी दबाव के चलते, और आढ़तियों द्वारा की गई हेरा फेरी के विरोध के किसान संघर्ष समिति में शामिल किसानों ने इसकी एफआईआर दर्ज करवाई। हिमाचल विधानसभा में किसान नेता व ठेयोग से सीपीएम. विधायक राकेश सिंघा ने इसे उठाया। कड़े संघर्ष के बाद कुछ बागवानों को हाल ही में करीब 16 लाख की अदायगी की गई जबकि उनकी कुल रकम 24 लाख के करीब है।

आगामी दिनों के किसान संघर्ष समिति प्रत्येक ब्लॉक व तहसील स्तर पर किसान संघर्ष समिति की बैठक कर गठन करेगी। इसमें 24 मार्च को कोटखाई में बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद लगातार, 2 अप्रैल को ठियोग, 3 अप्रैल ननखड़ी, 7 अप्रैल को जुब्बल, 8 अप्रैल को टिककर, 9 अप्रैल को रोहड़ू, 10 अप्रैल को नारकण्डा, 12 अप्रैल को रामपुर, 15 अप्रैल को आनी व 18 अप्रैल को निरमंड में किसान बागवानों की बैठक का आयोजन किया जाएगा।

बाईट : संजय चौहान 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.