किन्नौर : जनजातीय जिला किन्नौर के पुरबनी झूला समीप पहाड़ी से मंगलवार शाम करीब छह बजे चट्टानें खिसकने से एनएच-5 अवरुद्ध हुआ है जिसके चलते ऊपरी किन्नौर की करीब 24 पंचायतें सड़क सम्पर्क मार्ग से कट चुकी हैं और फिलहाल सड़क से चट्टानों को हटाना सम्भव नहीं है.
जिला में दिन के समय हल्की बारिश हुई थी जिसके चलते पुरबनी झूले के समीप पहाड़ियों से हल्के पत्थर गिर रहे थे और अचानक ही पहाड़ी से बड़ी- बड़ी चट्टानें खिसककर सड़क पर गिर गई. गनीमत रही इस दौरान जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं सड़क मार्ग बन्द होने से ऊपरी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहनों के पहिये थम गए हैं.
बता दें कि जिला के पुरबनी झूले के पास पहाड़ी से अभी भी पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है. ऐसे में बीआरओ के मजदूरों को भी मौके पर काम करने में दिक्कते आ रही है.