ETV Bharat / state

किन्नौर के पुरबनी झूले के पास भूस्खलन, NH-5 अवरुद्ध - सड़क बंद

किन्नौर में दिन के समय हल्की बारिश हुई थी, जिसके चलते पुरबनी झूले के समीप पहाड़ियों से हल्के पत्थर गिर रहे थे और अचानक ही पहाड़ी से बड़ी- बड़ी चट्टानें खिसककर सड़क पर गिर गई.

kinnaur purbni jhula
किन्नौर के पुरबनी झूले
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 11:42 PM IST

किन्नौर : जनजातीय जिला किन्नौर के पुरबनी झूला समीप पहाड़ी से मंगलवार शाम करीब छह बजे चट्टानें खिसकने से एनएच-5 अवरुद्ध हुआ है जिसके चलते ऊपरी किन्नौर की करीब 24 पंचायतें सड़क सम्पर्क मार्ग से कट चुकी हैं और फिलहाल सड़क से चट्टानों को हटाना सम्भव नहीं है.

kinnaur purbni jhula block due to landslide
चानक ही पहाड़ी से बड़ी- बड़ी चट्टानें खिसककर सड़क पर गिर गई

जिला में दिन के समय हल्की बारिश हुई थी जिसके चलते पुरबनी झूले के समीप पहाड़ियों से हल्के पत्थर गिर रहे थे और अचानक ही पहाड़ी से बड़ी- बड़ी चट्टानें खिसककर सड़क पर गिर गई. गनीमत रही इस दौरान जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं सड़क मार्ग बन्द होने से ऊपरी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहनों के पहिये थम गए हैं.

kinnaur purbni jhula block due to landslide
सड़क मार्ग बन्द होने से ऊपरी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहनों के पहिये थम गए हैं

बता दें कि जिला के पुरबनी झूले के पास पहाड़ी से अभी भी पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है. ऐसे में बीआरओ के मजदूरों को भी मौके पर काम करने में दिक्कते आ रही है.

किन्नौर : जनजातीय जिला किन्नौर के पुरबनी झूला समीप पहाड़ी से मंगलवार शाम करीब छह बजे चट्टानें खिसकने से एनएच-5 अवरुद्ध हुआ है जिसके चलते ऊपरी किन्नौर की करीब 24 पंचायतें सड़क सम्पर्क मार्ग से कट चुकी हैं और फिलहाल सड़क से चट्टानों को हटाना सम्भव नहीं है.

kinnaur purbni jhula block due to landslide
चानक ही पहाड़ी से बड़ी- बड़ी चट्टानें खिसककर सड़क पर गिर गई

जिला में दिन के समय हल्की बारिश हुई थी जिसके चलते पुरबनी झूले के समीप पहाड़ियों से हल्के पत्थर गिर रहे थे और अचानक ही पहाड़ी से बड़ी- बड़ी चट्टानें खिसककर सड़क पर गिर गई. गनीमत रही इस दौरान जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं सड़क मार्ग बन्द होने से ऊपरी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहनों के पहिये थम गए हैं.

kinnaur purbni jhula block due to landslide
सड़क मार्ग बन्द होने से ऊपरी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहनों के पहिये थम गए हैं

बता दें कि जिला के पुरबनी झूले के पास पहाड़ी से अभी भी पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है. ऐसे में बीआरओ के मजदूरों को भी मौके पर काम करने में दिक्कते आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.