शिमला: एसडीएम कुमारसैन चेतना खडवाल की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत धानाधार में शनिवार को प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में थानाधार, मंगसू, जरोल, मैलन और कोटगढ़ पंचायतों के लोगों ने अपनी मांगों व समस्याओं को रखा. इस दौरान विभिन्न विभागों से संबधित 22 समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखी गई. एसडीएम ने शिकायत पत्रों पर निर्देश लिखकर संबधित विभागाध्यक्षों को दस दिन के भीतर समस्या का समाधान करने के आदेश दिए.
इस मौके पर स्थानीय विधायक राकेश सिंघा कुछ देर के लिए वहां मौजूद रहे. एसडीएम ने बताया कि प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को निपटाने के लिए आयोजित किया जाता है. इसके अलावा विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र, इंतकाल, शपथ पत्र आदि लोगों को मौके पर ही मुहैया करवाए जाते हैं, ताकि लोगों को इनके लिए तहसील या एसडीएम कार्यालय न जाना पड़े. उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में 22 समस्याएं प्रशासन के पास आई जिन्हें आवश्यक निर्देश देकर संबधित विभागाध्यक्षों को प्रेषित कर दिया गया और उन पर दस दिन के भीतर निर्णय लेने के आदेश दिए गए हैं.
इसके साथ म्यूटेशन के 16 मामले, 23 विभिन्न प्रमाणपत्र तथा दो शपथ पत्र सत्यापन कर मौके पर ही दिए गए, उद्यान कार्ड या पेंशन से संबधित मामले प्रशासन के समक्ष नहीं आए. इस मौके पर तहसील कल्याण अधिकारी सविता भारद्वाज, खंड विकास अधिकारी, सीडीपीओ अरविंद कुमार, वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहन लाल, जरोल पंचायत प्रधान सुशीला श्याम, मंगसू प्रधान प्रमोद, कोटगढ़ प्रधान कैलाश, थानाधार उपप्रधान रणवीर, बीडीसी जरोल मोहनश्याम आदि मौजूद रहे.