ETV Bharat / state

देश में आपातकाल न भूलने का अध्याय, कांग्रेस ने की थी लोकतंत्र की हत्या: जयराम ठाकुर

48 साल पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आज ही के दिन देश में आपातकाल लगाया था. जिसको लेकर भाजपा कांग्रेस पर निशाना साध रही है. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के इतिहास में आपातकाल कभी न भूलने वाला अध्याय है. आपातकाल लगाकर कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या की थी.

Etv Bharat
जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर निशाना
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 6:43 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 6:55 PM IST

जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर निशाना

शिमला: देश में आज के दिन ही 1975 में आपातकाल लागू किया गया था. आज आपातकाल को लागू हुए 48 साल पूरे हो गए है. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा और देश में लागू की गई आपातकाल को लोकतंत्र की हत्या करार दिया.

जयराम ठाकुर ने कहा कि देश में आज के ही दिन 1975 में अचानक आपातकाल लागू कर दिया गया था और उस वक्त देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी सत्ता को कायम रखने के लिए आपातकाल लागू किया था. जिसके विरोध में हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर उतरे और इसका विरोध करने किया. इंदिरा गांधी ने उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया था. यही नहीं पत्रकारों को भी लिखने की आजादी नहीं थी.

कोई भी नेता विरोध करने पर उसे सजा दी गई थी और यह दौर 19 महीने तक चलता रहा. 1977 में लोकसभा के चुनाव हुए और इन चुनावों में इंदिरा गांधी चुनाव हार गई और एक बड़ा संदेश लोकतंत्र का दमन करने के लिए जनता ने दिया. आज भी पुरानी यादें ताजा हो जाती है. जब कांग्रेस का इस तरह का व्यवहार करती है कांग्रेस लोकतंत्र की बात करती है, लेकिन लोकतंत्र के अध्याय में आपातकाल काले अक्षरों में लिखा गया है.

लोकतंत्र को बचाने के लिए उस समय नेताओं ने असीम यातनाएं सहकर लोकतंत्र की स्थापना की ओर संघर्ष करने वाले सभी राष्ट्रभक्तों को नमन करते है. उन्होंने कहा कि आज हर्ष और गर्व है कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशल नेतृत्व मिला है. प्रधानमंत्री मोदी को देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अद्भुत स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है.
ये भी पढ़ें: आपातकाल@48 साल: इमरजेंसी में जेल जाने वालों के लिए भाजपा ने शुरू की थी लोकतंत्र प्रहरी सम्मान योजना, कांग्रेस ने सत्ता में आकर कर दी बंद

जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर निशाना

शिमला: देश में आज के दिन ही 1975 में आपातकाल लागू किया गया था. आज आपातकाल को लागू हुए 48 साल पूरे हो गए है. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा और देश में लागू की गई आपातकाल को लोकतंत्र की हत्या करार दिया.

जयराम ठाकुर ने कहा कि देश में आज के ही दिन 1975 में अचानक आपातकाल लागू कर दिया गया था और उस वक्त देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी सत्ता को कायम रखने के लिए आपातकाल लागू किया था. जिसके विरोध में हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर उतरे और इसका विरोध करने किया. इंदिरा गांधी ने उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया था. यही नहीं पत्रकारों को भी लिखने की आजादी नहीं थी.

कोई भी नेता विरोध करने पर उसे सजा दी गई थी और यह दौर 19 महीने तक चलता रहा. 1977 में लोकसभा के चुनाव हुए और इन चुनावों में इंदिरा गांधी चुनाव हार गई और एक बड़ा संदेश लोकतंत्र का दमन करने के लिए जनता ने दिया. आज भी पुरानी यादें ताजा हो जाती है. जब कांग्रेस का इस तरह का व्यवहार करती है कांग्रेस लोकतंत्र की बात करती है, लेकिन लोकतंत्र के अध्याय में आपातकाल काले अक्षरों में लिखा गया है.

लोकतंत्र को बचाने के लिए उस समय नेताओं ने असीम यातनाएं सहकर लोकतंत्र की स्थापना की ओर संघर्ष करने वाले सभी राष्ट्रभक्तों को नमन करते है. उन्होंने कहा कि आज हर्ष और गर्व है कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशल नेतृत्व मिला है. प्रधानमंत्री मोदी को देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अद्भुत स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है.
ये भी पढ़ें: आपातकाल@48 साल: इमरजेंसी में जेल जाने वालों के लिए भाजपा ने शुरू की थी लोकतंत्र प्रहरी सम्मान योजना, कांग्रेस ने सत्ता में आकर कर दी बंद

Last Updated : Jun 25, 2023, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.