शिमला: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 2 दिनों के लिए हिमाचल दौरे पर आई थी. इस दौरान उन्होंने हिमाचल के जिला कुल्लू, मंडी और शिमला के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इसी के साथ प्रदेश में सियासी पारा भी चढ़ गया. भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रियंका गांधी के दौरे को पूरी तरह से राजनीतिक दौरा बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल की होकर भी प्रियंका आपदा के बाद काफी देर आईं.
जयराम ठाकुर ने प्रियंका गांधी के दौरे पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा हिमाचल प्रियंका गांधी का घर है. आपदा में हिमाचल को भारी नुकसान हुआ, लेकिन प्रियंका गांधी ने हिमाचल आने में बहुत देर लगा दी. जयराम ने प्रियंका के दौरे को विशुद्ध राजनीतिक दौरा करार दिया. उन्होंने कहा आपदा बीत जाने के इतने समय के बाद प्रियंका गांधी के दौरे के पीछे केवल राजनीतिक मकसद है.
जयराम ने कहा प्रियंका लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ राजनीतिक बयानबाजी कर रही है. जबकि केंद्र लगातार प्रदेश सरकार को मदद कर रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा वैसे भी हिमाचल के लोग प्रियंका गांधी का इंतजार कर रहे थे. चुनाव के वक्त उन्होंने प्रदेश की जनता से वादे किए थे, लेकिन सरकार के 10 महीने होने को आए हैं और 10 गारंटियों का कहीं कोई जिक्र नहीं है.
वहीं, वाशिंगटन एप्पल पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने को लेकर प्रियंका गांधी ने केंद्र पर निशाना साधा. जिस पर जयराम ठाकुर ने पलटवार किया है. जयराम ने कहा जब झूठ बोलकर सत्ता पाई जा सकती है तो, सेब पर झूठ बोलने में कोई बड़ी बात नहीं हैं. उन्होंने कहा बड़ी हैरानी की बात है कि प्रियंका गांधी को तथ्यों की जानकारी नहीं है. सेब पर पहले भी 50 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी थी और वह अभी भी बरकरार है. केंद्रीय कंज्यूमर मंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि 50 रुपए से कम दाम वाला किसी भी बाहरी देश का सेब देश के अंदर नहीं बिकेगा. प्रियंका गांधी याद करें कि आनंद शर्मा के समय ही तय किया गया था कि सेब पर 50 फीसदी से ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी.
वहीं, मानसून सत्र को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा जवाब देना सरकार की जिम्मेदारी है. सरकार इससे भाग नहीं सकती. सत्र के दौरान भाजपा सरकार से गारंटियों की पूछताछ करेगी और सरकार से प्रदेश से उद्योगों के जाने पर सवाल पूछेंगे. जयराम ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा जनता ने उन्हें जिम्मेदारी दी है, इसे रो-रोकर नहीं, बल्कि हंस कर निभाए. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि पिछली सरकार कौन सी देनदारियां चुका कर गई थी.