शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने होली पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. सीएम जयराम ने कहा कि वे कामना करते हैं कि ये रंगों का त्योहार प्रदेश के लिए खुशहाली लेकर आए और प्रदेश समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़े.
सीएम जयराम ने कहा कि ये रंगों का त्योहार है. इस त्योहार पर सारी दुश्मनी और आपसी मनमुटाव को भुलाकर रंगों का त्योहार मनाना चाहिए. सीएम ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व (लोकसभा चुनाव) शुरू हुआ है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे इस लोकतंत्र के महापर्व को भी अच्छे माहौल में सफल बना कर आगे बढ़ें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लोक सभा चुनाव में हमें ज्यादती दुश्मनी और निजी हितों को दूर रख कर असल मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए. जिसके बाद का निर्णय जनता पर छोड़ देना चाहिए. सीएम जयराम ने कहा कि जनता सक्षम है निर्णय लेने के लिए. उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि ऐसे ही सौहार्द्यपूर्ण तरीके से आने वाले समय में लोकतंत्र का महापर्व भी संपन्न होगा. जिससे देश और प्रदेश दोनों आगे बढ़ेंगे.
बता दें प्रदेश में 19 मई को सातवें चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं. हिमाचल में लोकसभा की चार सीटें हैं. वर्तमान में चारों सीटों पर बीजेपी काबिज है. लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही सभी पार्टियां जोरों शोरों से चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं.