ETV Bharat / state

छात्रों के प्रमोशन फार्मूले पर मंत्रिमंडल की मोहर, जुलाई के तीसरे हफ्ते में घोषित होगा 12वीं का परिणाम

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के तहत 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रमोशन का फार्मूला तय कर दिया गया है. हिमाचल कैबिनेट ने भी बोर्ड के फार्मूले पर मोहर लगा दी है. परीक्षा परिणाम जुलाई के तीसरे हफ्ते में घोषित कर दिया जाएगा.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 8:07 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के तहत 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रमोशन का फार्मूला तय कर दिया गया है. सीबीएसई (CBSE) की ओर से फार्मूला तय होने के बाद हिमाचल प्रदेश बोर्ड में 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी भी इसका इंतजार कर रहे थे. हिमाचल कैबिनेट ने भी बोर्ड के फार्मूले पर मोहर लगा दी है.

यह फार्मूला हुआ तय

तय फार्मूले के मुताबिक 12वीं कक्षा के थ्योरी अंक की गणना करने के लिए दसवीं कक्षा के परिणाम को 10%, ग्यारहवीं कक्षा के परिणाम को 15% और प्रथम व द्वितीय एवं प्री-बोर्ड परीक्षाओं को 55% का महत्व (Weightage) देने के साथ अंग्रेजी विषय के परिणाम को 5% महत्व दिया जाएगा. (122वीं की अंग्रेजी विषय हो चुकी थी) इसके अलावा आंतरिक मूल्यांकन को 15 फीसदी महत्व देने का फार्मूला अनुमोदित किया गया है. मंत्रिमंडल ने यह फैसला लिया है कि बारहवीं कक्षा का परिणाम जुलाई के तीसरे हफ्ते में घोषित कर दिया जाएगा.

26 जून से 25 जुलाई तक स्कूल में अवकाश

जयराम कैबिनेट ने गर्मियों में बंद होने वाले क्षेत्रों के विद्यालयों में 26 जून से 25 जुलाई तक एक माह का अवकाश प्रदान करने की अनुमति दी है. जिला कुल्लू में 23 जुलाई से 14 अगस्त तक 23 दिन का अवकाश होगा. इसके अलावा लाहौल स्पीति में इस वर्ष 1 जुलाई से 31 जुलाई तक एक माह का अवकाश देने का फैसला लिया गया है. सर्दियों में अवकाश वाले विद्यालयों में शिक्षक एक जुलाई से आना प्रारंभ करेंगे, जबकि विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षा जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें- एक क्लिक पर सारी जानकारी: विस्तार से पढ़ें हिमाचल कैबिनेट के फैसले

शिमलाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के तहत 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रमोशन का फार्मूला तय कर दिया गया है. सीबीएसई (CBSE) की ओर से फार्मूला तय होने के बाद हिमाचल प्रदेश बोर्ड में 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी भी इसका इंतजार कर रहे थे. हिमाचल कैबिनेट ने भी बोर्ड के फार्मूले पर मोहर लगा दी है.

यह फार्मूला हुआ तय

तय फार्मूले के मुताबिक 12वीं कक्षा के थ्योरी अंक की गणना करने के लिए दसवीं कक्षा के परिणाम को 10%, ग्यारहवीं कक्षा के परिणाम को 15% और प्रथम व द्वितीय एवं प्री-बोर्ड परीक्षाओं को 55% का महत्व (Weightage) देने के साथ अंग्रेजी विषय के परिणाम को 5% महत्व दिया जाएगा. (122वीं की अंग्रेजी विषय हो चुकी थी) इसके अलावा आंतरिक मूल्यांकन को 15 फीसदी महत्व देने का फार्मूला अनुमोदित किया गया है. मंत्रिमंडल ने यह फैसला लिया है कि बारहवीं कक्षा का परिणाम जुलाई के तीसरे हफ्ते में घोषित कर दिया जाएगा.

26 जून से 25 जुलाई तक स्कूल में अवकाश

जयराम कैबिनेट ने गर्मियों में बंद होने वाले क्षेत्रों के विद्यालयों में 26 जून से 25 जुलाई तक एक माह का अवकाश प्रदान करने की अनुमति दी है. जिला कुल्लू में 23 जुलाई से 14 अगस्त तक 23 दिन का अवकाश होगा. इसके अलावा लाहौल स्पीति में इस वर्ष 1 जुलाई से 31 जुलाई तक एक माह का अवकाश देने का फैसला लिया गया है. सर्दियों में अवकाश वाले विद्यालयों में शिक्षक एक जुलाई से आना प्रारंभ करेंगे, जबकि विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षा जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें- एक क्लिक पर सारी जानकारी: विस्तार से पढ़ें हिमाचल कैबिनेट के फैसले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.