शिमला: भाजपा ने मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए कमर कस ली है. पार्टी ने जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह को चुनाव प्रभारी बनाया है. महेंद्र सिंह को राजनीति का मंझा हुआ खिलाड़ी माना जाता है. अभी तक महेंद्र सिंह ठाकुर कोई भी चुनाव नहीं हारे हैं. मंडी नगर निगम चुनाव में भी महेंद्र सिंह ठाकुर को बीजेपी ने चुनाव प्रभारी बनाया था. इनकी अगुवाई में बीजेपी ने मंडी में बड़ी जीत हासिल की थी.
इन लोगों को मिली जिम्मेदारी
महेंद्र सिंह के अलावा शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर को सह प्रभारी और पार्टी प्रदेश महामंत्री राकेश जम्वाल को संगठन समन्वयक का जिम्मा सौंपा हैं. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने इसकी जानकारी दी है.
सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद मंडी संसदीय सीट के लिए होगा उपचुनाव
सुरेश कश्यप ने बताया कि बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद मंडी संसदीय सीट के लिए उपचुनाव होगा, जिसके लिए संगठन ने तैयारियां शुरू कर दी है. दिवंगत सांसद रामस्वरूप शर्मा ने अपने कार्यकाल में मंडी संसदीय क्षेत्र का बहुत विकास करवाया है. इस क्षेत्र की जनता ने उन्हें पूरा समर्थन भी दिया था. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने विश्वास व्यक्त किया कि उपचुनाव में पार्टी भारी जीत दर्ज करेगी.
दिल्ली में फंदा लगाकर की थी आत्महत्या
बता दें कि कुछ समय पहले मंडी से सांसद चुने गए रामस्वरूप शर्मा ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनके निधन के बाद से मंडी संसदीय सीट खाली हो गई थी. रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव होना है. ऐसे में बीजेपी ने ठाकुर महेंद्र सिंह को चुनाव प्रभारी चुना है.
ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार पर प्रहार: राज्य बिजली बोर्ड के चार अफसरों पर दर्ज होगी FIR