रामपुर बुशहर: शिमला जिले के उपमंडल रामपुर में अंतरराष्ट्रीय लवी मेला 11 से 14 नवंबर तक आयोजित होने जा रहा है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में लगने वाले स्टॉल आबंटन की जिम्मेदारी इस बार स्थानीय प्रशासन पर आ गई है. दरअसल, नगर परिषद में न तो इस बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और न ही कार्यकारी अधिकारी हैं. ऐसे में मेले की पूरी प्रक्रिया की जिम्मेवारी इस बार स्थानीय प्रशासन निभाएगा. इसके लिए प्रशासन द्वारा स्टॉल आबंटन के लिए कमेटी का गठन किया गया है.
कमेटी स्टॉल का आबंटन 7 से 10 नवंबर तक मेला मैदान में ऑन द स्पॉट करेगी. इसके लिए कमेटी द्वारा 7 नवंबर को सुबह 10 बजे मेला मैदान में इच्छुक व्यापारियों को स्टॉल का आबंटन किया जाएगा. जिसके लिए कमेटी द्वारा संबंधित व्यक्ति द्वारा अपना आधार कार्ड और फोटो देनी होगी. वहीं,अपने कर्मियों की फोटो को भी साथ देना होगा. बताया जा रहा है कि जब स्टॉल आबंटन हो जाएगा तो उस स्टॉल की राशि को भी तुरंत जमा करना होगा. कमेटी द्वारा ये स्पष्ट कर दिया गया है कि इस बार सबलेटिंग को रोकने के लिए विशेष नजर रखी जाएगी. अगर कोई भी व्यक्ति सबलेटिंग करता पाया गया तो उसके स्टॉल को रद्द कर दिया जाएगा. साथ ही उनके द्वारा दी गई स्टॉल के किराए की राशि को जब्त कर दिया जाएगा. कमेटी ने ये भी दिशा निर्देश जारी किए है कि स्टॉल आबंटन वाले दिन व्यापारी को मौके पर आना होगा, ताकि ये तय हो सके कि मेले में वही स्टॉल लगा रहा है. स्टॉल आबंटन की पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी की जाएगी, ताकि किसी तरह का विवाद न हो सके.
15 फीसदी बढ़ा स्टॉल का किराया: बता दें कि इस बार स्टॉल के किराए में 15 फीसदी इजाफा किया गया है. यानि इस बार व्यापारियों को पिछले सालों के मुकाबले 15 फीसदी अधिक किराया देना होगा. वहीं, मेला कमेटी का कहना है कि कोरोना काल के बाद ये पहली बार किराए में इजाफा किया गया है. मेला कमेटी ने ये भी तय किया है कि इस बार स्टॉल के निर्माण में भी आधुनिकता लाई जाएगी. ताकि व्यापारियों को समस्या न हो. वहीं, अंतराष्ट्रीय लवी मेला कमेटी के सचिव निशांत तोमर ने कहा कि 7 से 10 नवंबर तक स्टॉल का आबंटन स्टॉल कमेटी द्वारा किया जाएगा. सबलेटिंग पर इस बार पूरी नजर रखी जाएगी.