ETV Bharat / state

भारत बंद का असर: बाहरी राज्यों में 550 रूट पर नहीं गई HRTC की बसें - हिमाचल में भारत बंद का असर

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे देश में संयुक्त किसान मोर्चा द्बारा किया गया भारत बंद का मिलाजुला असर हिमाचल में भी दिखा. इस बंद को कई राजनीतिक दलों ने भी अपना समर्थन दिया. देश व्यापी बंद का असर के कारण प्रदेश में अधिकांश इंटरस्टेट रूटों पर बस सेवाएं प्रभावित रहीं. इनकी संख्या 550 के आसपास बताई जा रही है.

hrtc bus interstate root
एचआरटीसी की बस सेवा बाधित.
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 8:37 PM IST

शिमला: किसान आंदोलन का असर प्रदेश की एचआरटीसी की बस सेवा पर पड़ा है जिसके कारण एचआरटीसी की बस सेवा बाहरी राज्यों में ठप रही है सोमवार सुबह बाहरी राज्यों के लिए एचआरटीसी की बस तो कई लेकिन परमाणु में ही रोक दी गई जिसके कारण बस वही से वापस आ गई जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन के 10 माह पूरे होने पर भारत बंद आंदोलन का असर हिमाचल की परिवहन सेवा में देखने को मिला. भारत बंद के चलते हिमाचल से चंडीगढ़, पंजाब के अमृतसर, भटिंडा, अम्बाला व दिल्ली आदि स्थानों जाने वाली इंटरस्टेट बस सर्विस शाम करीब 4.30 बजे तक बंद रही.

राजधानी शिमला के आईएसबीटी सहित प्रदेश के अन्य जिलों से भी नाइट बस इंटरस्टेट बसें रूटों पर भेजी गई. एचआरटीसी निगम के प्रदेश के सभी डिपो से इंटरस्टेट रूट पर सोमवार सुबह बसें भेजी गई थी, लेकिन भारत बंद के ऐलान पर परवाणू सहित अन्य राज्यों के टोलप्लाज बंद होने के कारण बसें प्रदेश से बाहर नहीं जा सकी और बॉडर पर ही खड़ी रही. ऐसे में शाम 4 बजे के बाद आंदोलन खत्म होने के बाद बसें रूटों पर गईं. सुबह से लेकर शाम तक इंटर स्टेट बस सर्विस (Inter state bus service) बंद होने के कारण चंडीगढ़ पंजाब व दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

वहीं, शिमला चंडीगढ़ पीजीआई जाने वाले निजी वाहनों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. निगम जीएम पंकज सिंघल ने बताया कि मंगलवार से बसों की सेवाएं सामान्य रहेगी. देश व्यापी बंद का असर के कारण प्रदेश में अधिकांश इंटरस्टेट रूटों पर बस सेवाएं प्रभावित रहीं. इनकी संख्या 550 के आसपास बताई जा रही है.

शिमला: किसान आंदोलन का असर प्रदेश की एचआरटीसी की बस सेवा पर पड़ा है जिसके कारण एचआरटीसी की बस सेवा बाहरी राज्यों में ठप रही है सोमवार सुबह बाहरी राज्यों के लिए एचआरटीसी की बस तो कई लेकिन परमाणु में ही रोक दी गई जिसके कारण बस वही से वापस आ गई जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन के 10 माह पूरे होने पर भारत बंद आंदोलन का असर हिमाचल की परिवहन सेवा में देखने को मिला. भारत बंद के चलते हिमाचल से चंडीगढ़, पंजाब के अमृतसर, भटिंडा, अम्बाला व दिल्ली आदि स्थानों जाने वाली इंटरस्टेट बस सर्विस शाम करीब 4.30 बजे तक बंद रही.

राजधानी शिमला के आईएसबीटी सहित प्रदेश के अन्य जिलों से भी नाइट बस इंटरस्टेट बसें रूटों पर भेजी गई. एचआरटीसी निगम के प्रदेश के सभी डिपो से इंटरस्टेट रूट पर सोमवार सुबह बसें भेजी गई थी, लेकिन भारत बंद के ऐलान पर परवाणू सहित अन्य राज्यों के टोलप्लाज बंद होने के कारण बसें प्रदेश से बाहर नहीं जा सकी और बॉडर पर ही खड़ी रही. ऐसे में शाम 4 बजे के बाद आंदोलन खत्म होने के बाद बसें रूटों पर गईं. सुबह से लेकर शाम तक इंटर स्टेट बस सर्विस (Inter state bus service) बंद होने के कारण चंडीगढ़ पंजाब व दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

वहीं, शिमला चंडीगढ़ पीजीआई जाने वाले निजी वाहनों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. निगम जीएम पंकज सिंघल ने बताया कि मंगलवार से बसों की सेवाएं सामान्य रहेगी. देश व्यापी बंद का असर के कारण प्रदेश में अधिकांश इंटरस्टेट रूटों पर बस सेवाएं प्रभावित रहीं. इनकी संख्या 550 के आसपास बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: ठियोग में किसानों ने डेढ़ घंटे तक बंद किया NH-5, राकेश सिंघा ने सरकार को दी ये चेतावनी

ये भी पढ़ें: WORLD TOURISM DAY: पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं हिमाचल की ये सैरगाहें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.