शिमला: कोरोना महामारी के चलते करीब चार महीने बाद अनलॉक-3 के तहत हिमाचल में जिम खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राजधानी शिमला में कुछ जिम और योग केंद्र पहले से ही खुल गए हैं, लेकिन इंदिरा गांधी खेल परिसर को बुधवार से खोला जा रहा है.
प्रदेश में मंदिरों को भी जल्द खोलने की तैयारी है. इसके लिए सरकार के आदेशों का इंतजार किया जा रहा है. बता दें कि जिम और योग सेंटर खोलने से पूर्व और बाद में संचालकों को कुछ कार्य करने होंगे. जिम और योग सेंटर में शारीरिक दूरी, फेस कवर समेत सभी प्रकार की एहतियात बरतनी होंगी.
खेल परिसर के इंचार्ज अनुराग वर्मा ने बताया कि कोरोना के चलते 23 मार्च को खेल परिसर को बंद कर दिया था. उन्होंने बताया कि खेल परिसर में सभी तरह की खेल गतिविधियों को बंद कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत वह इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर के जिम को 19 अगस्त से खोलने जा रहे हैं.
अनुराग वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी एसओपी तैयार कर ली है. इसके चलते उन्होंने एतिहात के तौर पर जो भी सामग्री जैसे फेस कवर, सैनिटाइजर सभी तरह की सामग्री उपलब्ध करवा दी है.
वहीं, खेल परिसर शिमला में रोजाना व्यायाम के लिए आने वाले सदस्यों की संख्या सैकड़ों में होने के कारण जिम को सैनिटाइज किया जा रहा है. संख्या के आधार पर बैच बनाकर जिम में व्यायाम के लिए लोगों को बुलाने की व्यवस्था की जाएगी.
अनुराग ने बताया कि 19 अगस्त से लोग जिम के लिए एडमिशन ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि एक सेशन में केवल 8 ही लोग जिम कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि हर सेशन के बाद एक घंटे के लिए इसे फ्री रखा जाएगा. इसमें जिम को सैनेटाइज किया जाएगा.
अनुराग ने बताया की इसमें सुबह के समय दो सेशन होंगे, एक सेशन 7 से 8 ओर दूसरा 8 से 9. इसमें एक सेशन में केवल 8 मेंबर्स को ही जिम के लिए अनुमति दी जाएगी. अनुराग ने बताया कि दूसरा सेशन 1 से 2 और 4 से 5 बजे तक होगा.
वहीं, 4 से 5 वाला सेशन खासतौर पर महिलाओं के लिए रखा गया है. इसमें भी केवल 8 महिला मेंबर ही जिम कर सकती हैं और आखरी सेशन 6 से 7 बजे तक होगा.