शिमला: सेना में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवाओं के लिए शिमला में भर्ती आयोजित की जा रही है. ये भर्ती 2 जून से 15 जून तक शिमला के जुन्गा में आयोजित की जाएगी.
भारतीय सेना कार्यालय निदेशक भर्ती कर्नल तनवीर सिंह ने कहा कि ये भर्ती सैनिक सामान्य ड्यूटी और सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी पदों के लिए होगी. उन्होंने कहा कि भर्ती के लिए युवाओं को आवदेन करना होगा. अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण के लिए इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर जा कर 18 मई तक आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण करते समय युवाओं को अपना आधार नंबर अंकित करना अनिवार्य होगा.
तनवीर सिंह ने कहा कि पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाएगा. उम्मीदवारों को अपने साथ अनिवार्य दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा. भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट पहले होगा. सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए जन्म अक्टूबर 1998 और अप्रैल 2002 के मध्य होना चाहिए. वहीं, लिपिक पद के लिए जन्म अक्टूबर 1996 और अप्रैल 2002 के मध्य होना अनिवार्य है.