शिमला: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपना दबदबा कायम रखा है. रविवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की है. क्रिकेट प्रमियों में इस मैच को लेकर रोमांच देखा गया और लोगों ने कहीं भी इस रोमांचक मैच को देखने का मौका नहीं खोया. हिमाचल में भी मैच के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा गया. किसानों-बागवानों ने खेतों और बगीचों में भी इस मैच का लुत्फ उठाया.
ऐसा ही एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें एक बागवान बगीचे में मोबाइल पर मैच देख रहा है. बागवान फल तोड़ते हुए मैच का भी मजा भी ले रहा है. आपको बता दें कि टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा (140) के करियर के 24वें शतक के अलावा लोकेश राहुल (57) तथा कप्तान विराट कोहली (77) की उम्दा पारियों की मदद से 50 ओवरों में पांच विकेट पर 336 रन बनाए.
भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखते हुए 89 रन से मुकाबला जीता है. बारिश के कारण यहां के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबले को 40 ओवरों की कर दिया गया था. पाकिस्तान को इतने ओवरों में 302 रनों का लक्ष्य मिला था.
इस मैच में कुलदीप, हार्दिक पांड्या और विजय शंकर ने दो- दो विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी को लड़खड़ा दिया था. भारत ने पाकिस्तान के छह खिलाड़ियों को आउट किया.
पाकिस्तान की तरफ से फखर जमान (62 ) ने अर्धशतक लगाया. इसके अलावा बाबर आजम ने भी 48 रन की पारी खेली. इन दोनों को कुलदीप यादव ने आउट किया.
ये भी पढ़ेंः राजधानी में युवाओं ने फादर्स-डे पर अपने पिता से लिया नशा ना करने का वादा, बोले-पापा छोड़ दो ये बुरी लत