ETV Bharat / state

'दिल्ली में लूटे जा रहे हिमाचल के बागवान, आढ़ती वसूल रहे अवैध कमीशन' - हिमाचल के बागवान

प्रदेश के बागवनों से दिल्ली में आढ़तियों द्वारा अवैध वसूली का मामला पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने जयराम सरकार के समक्ष उठाया है. उन्होंने कहा कि बीते कई सालों से हिमाचल के बागवानों से छह प्रतिशत कमीशन के रूप में वसूली की जा रही है, जिसे रोका जाना चाहिए.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 7:30 PM IST

Updated : Jul 16, 2019, 7:38 PM IST

शिमला: दिल्ली में सेब आढ़ती प्रदेश के बागवानों से छह प्रतिशत कमीशन के रूप में अवैध वसूली कर रहे हैं. एक्ट के मुताबिक कमीशन खरीदारों से लिया जाता है, लेकिन सेब बेचने मंडी पहुंच रहे बागवानों से आढ़ती ये कमीशन ले रहे हैं.

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने बागवानों से की जा रही इस अवैध वसूली को गलत बताया है और प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस अवैध वसूली को रोका जाए. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि प्रदेश के बागवानों का किसी भी प्रकार से शोषण नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में शरेआम बागवानों को लूटा जा रहा है.

कुलदीप राठौर पीसीसी चीफ

कांग्रेस ने जयराम सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. वहीं, प्रदेश में आने वाले सभी आढ़तियों पर नजर रखने की भी मांग की है, जिससे बागवानों के साथ किसी भी तरह की लूट न हो. पीसीसी चीफ ने बरसात के मौसम में प्रदेश की सड़कों को सुधारने की मांग की है, जिससे सेब सीजन में बागवानों की फसल को आसानी से मंडियों में पहुंचाया जा सके.

बता दें कि दिल्ली में बीते कई सालों से हिमाचल के बागवानों से छह प्रतिशत कमीशन के रूप में वसूली की जा रही है. सरकार हर बार इस अवैध वसूली को रोकने की बात तो करती है, लेकिन अभी तक इस पर रोक नहीं लग पाई है, जिसके चलते बागवानों को काफी नुकसान हो रहा है.

शिमला: दिल्ली में सेब आढ़ती प्रदेश के बागवानों से छह प्रतिशत कमीशन के रूप में अवैध वसूली कर रहे हैं. एक्ट के मुताबिक कमीशन खरीदारों से लिया जाता है, लेकिन सेब बेचने मंडी पहुंच रहे बागवानों से आढ़ती ये कमीशन ले रहे हैं.

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने बागवानों से की जा रही इस अवैध वसूली को गलत बताया है और प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस अवैध वसूली को रोका जाए. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि प्रदेश के बागवानों का किसी भी प्रकार से शोषण नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में शरेआम बागवानों को लूटा जा रहा है.

कुलदीप राठौर पीसीसी चीफ

कांग्रेस ने जयराम सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. वहीं, प्रदेश में आने वाले सभी आढ़तियों पर नजर रखने की भी मांग की है, जिससे बागवानों के साथ किसी भी तरह की लूट न हो. पीसीसी चीफ ने बरसात के मौसम में प्रदेश की सड़कों को सुधारने की मांग की है, जिससे सेब सीजन में बागवानों की फसल को आसानी से मंडियों में पहुंचाया जा सके.

बता दें कि दिल्ली में बीते कई सालों से हिमाचल के बागवानों से छह प्रतिशत कमीशन के रूप में वसूली की जा रही है. सरकार हर बार इस अवैध वसूली को रोकने की बात तो करती है, लेकिन अभी तक इस पर रोक नहीं लग पाई है, जिसके चलते बागवानों को काफी नुकसान हो रहा है.

Intro: दिल्ली में सेब आढ़तियों द्वारा प्रदेश के बागवानों से 6 प्रतिशत कमीशन के रूप में अवैध वसूली की जा रही है। जबकि कमीशन खरीदारों से ली जाती है लेकिन अपने सेब बेचने पहुच रहे बागवानों से ही मंडी में कमीशन वसूल की जा रही है।वही इस अवैध वसूली पर कांग्रेस ने तुरंत रोक लगाने की सरकार से मांग की है।कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश के बागवानों को आढ़त की इस जबरन लूट से बचाया जाना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि प्रदेश के बागवानों का किसी भी प्रकार से शोषण नही किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शरेआम बागवानों को लूटा जा रहा है । सरकार इस मामले में हस्तक्षेप कर प्रदेश के बागवानों को लूट से बचाया जाना चाहिए ओर प्रदेश में आने वाले सभी आढ़तियों पर भी नजर रखी जानी चाहिए जिस से वे बागवानों को किसी भी प्रकार से न लूट सके।

Body:राठौर ने प्रदेश सरकार से बरसात के चलते सड़को की हालत और इस के सुधार पर भी नजर रखने का आग्रह करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में जब सेब का सीजन पूरे जोर पर होगा उस के लिये ट्रांसपोर्ट और उचित संख्या में माल ढुलाई के लिये ट्रकों की व्यवस्था और प्रबंध अभी से किये जाने चाहिए।

Conclusion:बता दे दिल्ली में पिछले कई वर्षों से हिमाचल के बागबानों से 6 प्रतिशत कमीशन के रूप में वसूली की जा रही है। सरकार हर बार इस अवैध वसूली को रोकने की बात तो करती है लेकिन अभी तक इस पर रोक नही लग पाई है जिसके चलते बागबानों को काफी नुकसान हो रहा है। एक्ट के मुताबिक बागवानों से नही बल्कि खरीदारों से ही कमीशन ली जा सकती है। लेकिन मंडी में बागवानों से ही ये कमीशन वसूली जा रही है।
Last Updated : Jul 16, 2019, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.