शिमला: दिल्ली में सेब आढ़ती प्रदेश के बागवानों से छह प्रतिशत कमीशन के रूप में अवैध वसूली कर रहे हैं. एक्ट के मुताबिक कमीशन खरीदारों से लिया जाता है, लेकिन सेब बेचने मंडी पहुंच रहे बागवानों से आढ़ती ये कमीशन ले रहे हैं.
पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने बागवानों से की जा रही इस अवैध वसूली को गलत बताया है और प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस अवैध वसूली को रोका जाए. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि प्रदेश के बागवानों का किसी भी प्रकार से शोषण नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में शरेआम बागवानों को लूटा जा रहा है.
कांग्रेस ने जयराम सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. वहीं, प्रदेश में आने वाले सभी आढ़तियों पर नजर रखने की भी मांग की है, जिससे बागवानों के साथ किसी भी तरह की लूट न हो. पीसीसी चीफ ने बरसात के मौसम में प्रदेश की सड़कों को सुधारने की मांग की है, जिससे सेब सीजन में बागवानों की फसल को आसानी से मंडियों में पहुंचाया जा सके.
बता दें कि दिल्ली में बीते कई सालों से हिमाचल के बागवानों से छह प्रतिशत कमीशन के रूप में वसूली की जा रही है. सरकार हर बार इस अवैध वसूली को रोकने की बात तो करती है, लेकिन अभी तक इस पर रोक नहीं लग पाई है, जिसके चलते बागवानों को काफी नुकसान हो रहा है.