शिमलाः काम्यूनिटी मेडिसिन क्षेत्र में बेहतर याेगदान के लिए आईजीएमसी के काम्यूनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्राेफेसर डाॅ. अनमाेल गुप्ता काे इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन (आईएपीएसएम) ने अपने वार्षिक सम्मेलन में वर्ष 2020 के डॉ. हरचरण सिंह ओरेशन सम्मान नवाजा.
यह सम्मान उन्हें स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ द्वारा आयोजित किया गए आईएपीएसएम के 48वें वार्षिक सम्मेलन में पद्मश्री डाॅ. पीसी पांडे ने दिया. डॉ. अनमोल गुप्ता ने 15 से अधिक रिसर्च प्रोजेक्ट्स हिमाचल में प्रिंसिपल इंवेस्टिगेटर के रूप में किए हैं.
हेपेटाइटिस पर भी भी की रिसर्च
जहां शिमला शहर 2007, 2010, 2013, 2016 से हर तीन साल में हेपेटाइटिस ए और ई की महामारी का सामना कर रहा था. डॉ. गुप्ता ने शिमला शहर और आसपास के क्षेत्र में वायरल हेपेटाइटिस के रोग पर भी रिसर्च की. परियोजना के तहत इस पर निगरानी रखी गई. कई पेयजल स्त्राेताें, सार्वजनिक नलाें, हैंडपंप और बांवडियाें के राेजाना 20 सैंपल लिए गए. इससे शिमला शहर में 2019 में हेपेटाइटिस का कोई मामला सामने नहीं आआ.
ये भी पढे़ंः पंच-परमेश्वरों ने नहीं चुकाई साढ़े चार करोड़ की रकम, वसूली के लिए एक्शन में सरकार