शिमला: कोलकाता में डॉक्टर्स पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में शनिवार को आईजीएमसी के डॉक्टर्स ने काले रिबन लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही इस हमले को निंदनीय बताया.
इस बारे में जानकारी देते हुए आईजीएमसी सेंडिकोट के सदस्य डॉ. जितेंद्र मोकटा ने बताया कि कोलकाता मेडिकल कॉलेज सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज है और वहां पर डॉक्टर्स पर हुए जानलेवा हमला की वे निंदा करते हैं. साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग की.
डॉ. मोकटा ने बताया कि डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा दिया जाता है. कोई भी डॉक्टर किसी मरीज को जानबूझकर नहीं मारता. डॉक्टर मरीज को हमेशा बचाने का कोशिश करता है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है.
ये भी पढे़ं - PM मोदी की अध्यक्षता वाली नीति आयोग की बैठक में 'न्यू इंडिया' का खाका तैयार