शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक डॉक्टर द्वारा एक छात्रा को भगाने का मामला सामने आया है. शिमला में डेंटल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि एक डॉक्टर उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया है. छात्रा शिमला के डेंटल कॉलेज में पढ़ती है. वहीं, छात्रा के पिता ने डॉक्टर पर उसकी बेटी को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक टीम गठित कर डॉक्टर की धरपकड़ के लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश भेजी थी. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर और छात्रा को आगरा में हिरासत में ले लिया है. पुलिस अब दोनों को शिमला वापस ला रही है. शिमला पहुंचने पर लड़की के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.
पुलिस ने किया केस दर्ज: मामले में छात्रा के पिता की शिकायत पर शिमला पुलिस ने मामला दर्ज किया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आईपीसी की धारा 366 के तहत छात्रा के पिता ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पिता ने बताया कि उनकी बेटी आईजीएमसी शिमला के डेंटल कॉलेज में बीडीएस की छात्रा है और गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी. आईजीएमसी शिमला के ही एक डॉक्टर ने उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर बहलाया फुसलाया और फिर भगा कर ले गया.
16 नवंबर का मामला: हालांकि ये मामला 16 नवंबर का है, लेकिन बेटी के अचानक गायब होने पर पिता ने सबसे पहले अपने रिश्तेदारों और बेटी के दोस्तों से उसके बारे में पता किया. मगर छात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. पिता के मुताबिक उन्हें किसी जानकार से पता चला कि बेटी को एक डॉक्टर शादी का झांसा देकर भगा ले गया है. जिसके बाद पिता ने शिमला पुलिस में डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
छात्रा की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित: वहीं, छात्रा का परिवार बेटी की सुरक्षा को लेकर बहुत परेशान है. परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी को जल्द से जल्द ढूंढा जाए और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. आरोपी डॉक्टर मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है. मामले की जानकारी एएसपी सुनील नेगी ने की है. उन्होंने बताया कि छात्रा की खोज के लिए शिमला पुलिस ने एक टीम गठित की गई. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में छात्रा की तलाश के लिए टीम भेजी गई. इस दौरान पुलिस को दोनों की लोकेशन आगरा में मिली. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. दोनों को अब शिमला लाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: IGMC Shimla के पास संदिग्ध हालत में मिला शव, गले में फंसी थी कांच की टूटी बोतल