शिमला: आईपीएस अधिकारी अशोक तिवारी के खिलाफपरिवहन निगम मजदूर संघ ने मोर्चा खोल दिया है. पूर्व मेंनिगम के एमडी रहे अशोक तिवारी परसंघ ने लाखों रुपये के सामान चोरी का आरोप लगाया है.
रविवार को संघ के अध्यक्ष शंकर सिंहशिमला के बालूगंज थाने में आईपीएस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाने पहुंचे. संघ नेपूर्व एमडी अशोक तिवारी पर आरोप लगाया है किपूर्व एमडी ने निगम के तारादेवी रेस्ट हाउस से लाखों के कीमती सामान का गबन किया है, जिसे वे अपने घर ले गए हैं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कुछ सामान निगम को वापिस कर दिया है और अभी भी कुछ काफी सामान उनके घर पर है. संघ के कर्मचारियों ने पूर्व एमडी के खिलाफ शिमला के बालूगंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाकर आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.