ETV Bharat / state

HRTC के पूर्व एमडी पर लाखों का सामान गबन करने का आरोप, मजदूर संघ ने दर्ज करवाया मामला - ईटीवी भारत

IPS अधिकारी के खिलाफ मजदूर संघ ने दर्ज करवाया मामला. अधिकारी पर लगाया लाखों का घोटाला करने का आरोप

FIR against IPS Officer
author img

By

Published : Feb 24, 2019, 8:59 PM IST

शिमला: आईपीएस अधिकारी अशोक तिवारी के खिलाफपरिवहन निगम मजदूर संघ ने मोर्चा खोल दिया है. पूर्व मेंनिगम के एमडी रहे अशोक तिवारी परसंघ ने लाखों रुपये के सामान चोरी का आरोप लगाया है.

मजदूर संघ ने IPS अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

रविवार को संघ के अध्यक्ष शंकर सिंहशिमला के बालूगंज थाने में आईपीएस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाने पहुंचे. संघ नेपूर्व एमडी अशोक तिवारी पर आरोप लगाया है किपूर्व एमडी ने निगम के तारादेवी रेस्ट हाउस से लाखों के कीमती सामान का गबन किया है, जिसे वे अपने घर ले गए हैं.

इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कुछ सामान निगम को वापिस कर दिया है और अभी भी कुछ काफी सामान उनके घर पर है. संघ के कर्मचारियों ने पूर्व एमडी के खिलाफ शिमला के बालूगंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाकर आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

शिमला: आईपीएस अधिकारी अशोक तिवारी के खिलाफपरिवहन निगम मजदूर संघ ने मोर्चा खोल दिया है. पूर्व मेंनिगम के एमडी रहे अशोक तिवारी परसंघ ने लाखों रुपये के सामान चोरी का आरोप लगाया है.

मजदूर संघ ने IPS अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

रविवार को संघ के अध्यक्ष शंकर सिंहशिमला के बालूगंज थाने में आईपीएस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाने पहुंचे. संघ नेपूर्व एमडी अशोक तिवारी पर आरोप लगाया है किपूर्व एमडी ने निगम के तारादेवी रेस्ट हाउस से लाखों के कीमती सामान का गबन किया है, जिसे वे अपने घर ले गए हैं.

इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कुछ सामान निगम को वापिस कर दिया है और अभी भी कुछ काफी सामान उनके घर पर है. संघ के कर्मचारियों ने पूर्व एमडी के खिलाफ शिमला के बालूगंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाकर आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

HRTC के  पूर्व एमडी के खिलाफ  लाखो के फर्नीचर  के गोलमाल के आरोप, मजदुर संघ  पहुचना FIR दर्ज करवाने 


शिमला ! आईपीएस अधिकारी अशोक तिवारी के खिलाफ  परिवहन निगम मजदुर संघ ने मोर्चा खोल दिया है ! पूर्व में  निगम के एमडी रहे अशोक तिवारी पर  संघ ने लाखो के सामान चोरी का आरोप लगाया है और इसको लेकर रविवार को संघ के अध्यक्ष शंकर सिंह  शिमला के बालूगंज थाने में मामला दर्ज करवाने पहुच गए ! संघ ने  पूर्व एमडी अशोक तिवारी पर आरोप लगाया है कि जो सामान तारादेवी रेस्ट हाउस के लिए आया था, वह एमडी के घर गया था।
 शंकर सिंह ठाकुर का कहना है कि  पूर्व एमडी ने निगम के तारादेवी रेस्ट हाउस से कीमती सामान अपने घर ले जाया  गया था और जब संघ ने ये मामला उठाया  तो कुछ सामान उन्होंने वापिस कर दिया है लेकिन अभी भी काफी कीमती समाना पूर्व एमडी के पास है जोकि अभी तक जमा नही करवाया  है और इसको लेकर आज पूर्व एमडी और  निजी सचिव के खिलाफ  मामला दर्ज करवाने के लिए  पुलिस में शिकायत दी हो और इसकी जाँच की मांग की है ! उन्होंने कहा की  निगम में अधिकारियो को कोई ऐसी सुविधा देने का प्राबधान नही है निगम में अध्यक्ष उपाध्यक को ही आवास की सुविधा दी जाती है लेकिन पूर्व एमडी ने  पद का दुरूपयोग कर लाखो का सामान अपने घर ले जाया गया ! उन्होंने कहा की ये भ्रष्टाचार का माला है और संघ ने इसे प्रमुखता से उठाया ! मामला सामने आने के बाद कुछ समाना तो वापिस किया गया है लेकिन अभी भी काफी कीमती सामान उनके घर पर है जिसे वापिस नही किया जा रहा है और ये चोरी का मामला बनता है पुलिस से आग्रह किया है अशोक तिवारी हमीर सिंह के खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज की जाये !  साथ ही कहा की पुलिस मामला दर्ज नही करती है और कोई कार्यवाही अमल  में नही लाती है तो संघ कोर्ट के माध्यम से उक्त अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाएगा ! 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.