ETV Bharat / state

कोविड-19 : ड्यूटी पर जान गई तो HRTC के चालकों व परिचालकों को मिलेगा 50 लाख अनुग्रह अनुदान - एचआरटीसी ड्राइवर

कोरोना महामारी के इस दौर में एचआरटीसी के ड्राइवर व कंडक्टर बाहरी राज्यों में फसे हिमाचलियों को घर पहुंचा रहे हैं. जिसके चलते हिमाचल सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी पर जान जाने पर एचआरटीसी ड्राइवर व कंडक्टर को 50 लाख अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है.

cm jairam thakur and govind thakur
जयराम ठाकुर और गोविंद ठाकुर
author img

By

Published : May 6, 2020, 11:01 PM IST

शिमला : कोविड-19 के दौर में एचआरटीसी के चालकों व परिचालकों की मृत्यु होने पर उनके परिवार को सरकार ने 50 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का हिमाचल सरकार ने फैसला लिया है. एचआरटीसी के ये कर्मचारी जान जोखिम में डाल कर बाहरी राज्यों से हिमाचलियों को ला रहे हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड-19 से निपटने में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण जैसे मास्क, दस्ताने उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी के दृष्टिगत राजस्थान के कोटा, दिल्ली, ट्राई सिटी मोहाली, पंचकूला व चण्डीगढ़ सहित देश के अन्य हिस्सों में भारी संख्या में फंसे हिमाचली विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश वापिस लाने के लिए एचआरटीसी के चालकों व परिचालकों के योगदान की सराहना की है.

मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी वाराणसी के विभिन्न शिक्षा संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हिमाचल प्रदेश के 22 विद्यार्थियों को सुरक्षित वापिस भेजने के प्रबन्धों के लिए आभार व्यक्त किया. इन विद्यार्थियों की वीरवार तक वापस पहुंचने की संभावना है.

पढ़ेः बिना परमिट बाहर से आ रहे 4 लोग शोघी में पकड़े, एक रशियन महिला भी शामिल

शिमला : कोविड-19 के दौर में एचआरटीसी के चालकों व परिचालकों की मृत्यु होने पर उनके परिवार को सरकार ने 50 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का हिमाचल सरकार ने फैसला लिया है. एचआरटीसी के ये कर्मचारी जान जोखिम में डाल कर बाहरी राज्यों से हिमाचलियों को ला रहे हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड-19 से निपटने में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण जैसे मास्क, दस्ताने उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी के दृष्टिगत राजस्थान के कोटा, दिल्ली, ट्राई सिटी मोहाली, पंचकूला व चण्डीगढ़ सहित देश के अन्य हिस्सों में भारी संख्या में फंसे हिमाचली विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश वापिस लाने के लिए एचआरटीसी के चालकों व परिचालकों के योगदान की सराहना की है.

मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी वाराणसी के विभिन्न शिक्षा संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हिमाचल प्रदेश के 22 विद्यार्थियों को सुरक्षित वापिस भेजने के प्रबन्धों के लिए आभार व्यक्त किया. इन विद्यार्थियों की वीरवार तक वापस पहुंचने की संभावना है.

पढ़ेः बिना परमिट बाहर से आ रहे 4 लोग शोघी में पकड़े, एक रशियन महिला भी शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.