शिमला: राजधानी में बर्फबारी आफत बन गई है. शानिवार को शिमला आ रही परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई. गनीमत रही कि सड़क किनारे बने पैरापिट से टकराकर बस खाई में लुढ़कने से बच गई और बड़ा हादसा टल गया
जानकारी के अनुसार पाहल से शिमला आ रही निगम की बस पौघाट-दिदोघाटी के बीच सड़क पर जमी बर्फ में स्किड होकर रोड से बाहर निकल गई और सड़क किनारे बने पैरापिट से टकराकर खाई में लुढ़कने से बाल-बाल बच गई. हादसे के समय बस में 20 यात्री सवार थे.
बता दें कि पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद अभी भी कई क्षेत्रों में हालात सामान्य नहीं हुए हैं. सड़कों पर जमी बर्फ के कारण गाड़ियां स्किड हो रही है. प्रशासन की लापरवाही आम जनता पर भारी पड़ती जा रही है. प्रशासन हर रोज सड़कों पर यातयात बहाल करने के दावे कर रहा है, लेकिन राजधानी की सड़कों पर जमी बर्फ सभी दावों की पोल खोल रही है.
ये भी पढे़ं: उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मिनी मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना