ETV Bharat / state

बर्फिस्तान में आफत: बर्फ पर स्किड हुई HRTC की बस...यात्रियों की निकली चीखें - road accident in snowfall

पाहल से शिमला आ रही परिवहन निगम की बस पौघाट- दिदोघाटी के बीच सड़क पर जमी बर्फ में स्किट हो कर सड़क से नीचे लटक गई

HRTC bus accident in shimla
एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बची 20 लोगों की जान
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 4:39 PM IST

शिमला: राजधानी में बर्फबारी आफत बन गई है. शानिवार को शिमला आ रही परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई. गनीमत रही कि सड़क किनारे बने पैरापिट से टकराकर बस खाई में लुढ़कने से बच गई और बड़ा हादसा टल गया

जानकारी के अनुसार पाहल से शिमला आ रही निगम की बस पौघाट-दिदोघाटी के बीच सड़क पर जमी बर्फ में स्किड होकर रोड से बाहर निकल गई और सड़क किनारे बने पैरापिट से टकराकर खाई में लुढ़कने से बाल-बाल बच गई. हादसे के समय बस में 20 यात्री सवार थे.

बता दें कि पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद अभी भी कई क्षेत्रों में हालात सामान्य नहीं हुए हैं. सड़कों पर जमी बर्फ के कारण गाड़ियां स्किड हो रही है. प्रशासन की लापरवाही आम जनता पर भारी पड़ती जा रही है. प्रशासन हर रोज सड़कों पर यातयात बहाल करने के दावे कर रहा है, लेकिन राजधानी की सड़कों पर जमी बर्फ सभी दावों की पोल खोल रही है.

ये भी पढे़ं: उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मिनी मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शिमला: राजधानी में बर्फबारी आफत बन गई है. शानिवार को शिमला आ रही परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई. गनीमत रही कि सड़क किनारे बने पैरापिट से टकराकर बस खाई में लुढ़कने से बच गई और बड़ा हादसा टल गया

जानकारी के अनुसार पाहल से शिमला आ रही निगम की बस पौघाट-दिदोघाटी के बीच सड़क पर जमी बर्फ में स्किड होकर रोड से बाहर निकल गई और सड़क किनारे बने पैरापिट से टकराकर खाई में लुढ़कने से बाल-बाल बच गई. हादसे के समय बस में 20 यात्री सवार थे.

बता दें कि पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद अभी भी कई क्षेत्रों में हालात सामान्य नहीं हुए हैं. सड़कों पर जमी बर्फ के कारण गाड़ियां स्किड हो रही है. प्रशासन की लापरवाही आम जनता पर भारी पड़ती जा रही है. प्रशासन हर रोज सड़कों पर यातयात बहाल करने के दावे कर रहा है, लेकिन राजधानी की सड़कों पर जमी बर्फ सभी दावों की पोल खोल रही है.

ये भी पढे़ं: उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मिनी मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Intro:शिमला आ रही बस स्किट होकर पैराफिट में फंसी ,बड़ा हादसा टला


शिमला।
राजधानी में बर्फबारी के बाद प्रशासन की लापरवाही आम जनता पर भारी पड़ती जा रही है बर्फ बारी के 4दिन बाद भी सड़को पर चलना खतरे से खाली नही है ।चालक अपने रिस्क पर सड़को पर गाड़ियों को चला रहे ।
Body:ऐसा ही मामला शनिवार को दोपहर बाद शिमला ग्रामीण ने पेश आया जब एक निगम की बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लटक गई । गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुई और हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार पाहल से शिमला रही निगम की बस पौघाट- दिदोघाटी के बीच सड़क पर जमी बर्फ में स्किट हो कर सड़क से नीचे लटक गई और पैराफिट में फस गयी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बस में 20 यात्री सवार थे ।

Conclusion:प्रशासन रोज दावे कर रहा है कि सड़कों को यातयात के लिए खोल दिया है लेकिन राजधानी के सड़को पर जमी बर्फ सभी दावो की पोल खोल रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.