शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय खेलकूद और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मॉरिशस विश्वविद्यालय के साथ एमओयू साइन करने जा रहा है. इस विषय को लेकर अनन्दिता किस्तमाह खेल संगठक, मॉरिशस विश्वविद्यालय ने एचपीयू के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार से मुलाकात की.
इस मुलाकात के दौरान मॉरिशस विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के साथ खेलकूद एवं शैक्षणिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन करना चाहते है. मॉरिशस से आए शिष्टमंडल ने एचपीयू के शारीरिक शिक्षा विभाग के आचार्यों, छात्रों के साथ विचार-विमर्श भी किया. अगर इस एमओयू को किया जाता है तो एचपीयू में शैक्षणिक ओर खेलकूद गतिविधियों के लिए छात्रों को और बेहतर अवसर मिल पाएंगे.
इस शिष्टाचार मुलाकात से पहले एचपीयू के शारीरिक शिक्षा विभाग में व्याख्यान माला के तहत प्रो. विलफ्रेड वाज ओर आचार्य विजय श्रीवास्तव, लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान ग्वालियर ने अपने विचार रखे. इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक वर्ग, छात्र वर्ग व शोधार्थी उपस्थित रहे.