ETV Bharat / state

HPU को बड़ा झटका, इस कारण एनबीसीसी को देने होंगे 20 करोड़

एनबीसीसी ने एचपीयू से 20 करोड़ की मांग की है. कॉर्पोरेशन ने ये मांग एचपीयू इक्डोल के नोयडा सेंटर को एचपीयू के अधीन करने को लेकर की है.

author img

By

Published : Mar 24, 2019, 11:07 AM IST

Updated : Mar 24, 2019, 12:09 PM IST

एनबीसीसी ने एचपीयू से 20 करोड़ की मांग की

शिमला: बजट की कमी से तंगहाली से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की मुश्किलें ओर बढ़ गई हैं. दरअसल, इक्डोल के नोयडा स्थित भवन को एचपीयू लीज या फिर कियाए पर देने की तैयारी कर रहा था उसी भवन के लिए एनबीसीसी ने एचपीयू से 20 करोड़ की मांग की है. कॉर्पोरेशन ने ये मांग एचपीयू इक्डोल के नोयडा सेंटर को एचपीयू के अधीन करने को लेकर की है.

बता दें कि एचपीयू ने नोयडा में इस सेंटर का निर्माण एनबीसीसी के साथ मिलकर किया था औरअभी येसेंटर पूरी तरह से एचपीयू के अधीन भी नहीं है.इसी को देखते हुए एनबीसीसी ने इस सेंटर को एचपीयू को देने के लिए 20 करोड़ की मांग की है. जिसके चलते अब तंगहाली के दौर से गुजर रहे एचपीयू को इतनी बड़ी कीमत चुकाने के बाद ही नोयडा सेंटर मिल पाएगा.

hpu will have to give 20crores to nbcc
एनबीसीसी ने एचपीयू से 20 करोड़ की मांग की

एचपीयू ने इस केंद्र का निर्माण इक्डोल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बाहरी राज्यों के छात्रों के लिए परीक्षा और स्टडी मटीरियल देने के लिए किया था, लेकिन यूजीसी के निर्देशों के बाद येसेंटर एचपीयू को बंद करना पड़ा था. एचपीयू का येइक्डोल का नोयडा स्थित सेंटर बीते 3 सालों से बंद पड़ा है और एचपीयू हर साल इस बंद पड़ेसेंटर पर ही लाखों खर्च कर रहा है.विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने दूरवर्ती शिक्षा अध्ययन केंद्रों के राज्य से बाहर चल रहे सेंटर को बंद करने के निर्देश जारी किए थे, जिस कारण येसेंटर बंदपड़ा हुआ है. बंद पड़े सेंटर के भवन के रखरखाव और सुरक्षा के लिए एचपीयू हर साल 40 लाख के करीब खर्च कर रहा है.इस खर्च को खत्म करने औरओर आमदनी कमाने को लेकर एचपीयू इस भवन को लीज या फिर कियाए पर देने की योजना पर काम कर रहा है. यहां तक कि प्रदेश शिक्षा विभाग ने एचपीयू के इस नोयडा स्थित सेंटर को कियाए पर लेने के लिए प्रस्ताव भी भेजा है, जिसके लिए एचपीयू ने मंजूरी भी दे दी थी. अब इस प्रस्ताव कोकैबिनेट में ही अंतिम मंजूरी के लिए रखा जाना था, लेकिन उससे पहले ही एनबीसीसी ने एचपीयू को 20 करोड़ का झटका दे दिया. फिलहाल, अब एचपीयू इस भवन के लिए विकल्प तलाश रहा है.

शिमला: बजट की कमी से तंगहाली से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की मुश्किलें ओर बढ़ गई हैं. दरअसल, इक्डोल के नोयडा स्थित भवन को एचपीयू लीज या फिर कियाए पर देने की तैयारी कर रहा था उसी भवन के लिए एनबीसीसी ने एचपीयू से 20 करोड़ की मांग की है. कॉर्पोरेशन ने ये मांग एचपीयू इक्डोल के नोयडा सेंटर को एचपीयू के अधीन करने को लेकर की है.

बता दें कि एचपीयू ने नोयडा में इस सेंटर का निर्माण एनबीसीसी के साथ मिलकर किया था औरअभी येसेंटर पूरी तरह से एचपीयू के अधीन भी नहीं है.इसी को देखते हुए एनबीसीसी ने इस सेंटर को एचपीयू को देने के लिए 20 करोड़ की मांग की है. जिसके चलते अब तंगहाली के दौर से गुजर रहे एचपीयू को इतनी बड़ी कीमत चुकाने के बाद ही नोयडा सेंटर मिल पाएगा.

hpu will have to give 20crores to nbcc
एनबीसीसी ने एचपीयू से 20 करोड़ की मांग की

एचपीयू ने इस केंद्र का निर्माण इक्डोल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बाहरी राज्यों के छात्रों के लिए परीक्षा और स्टडी मटीरियल देने के लिए किया था, लेकिन यूजीसी के निर्देशों के बाद येसेंटर एचपीयू को बंद करना पड़ा था. एचपीयू का येइक्डोल का नोयडा स्थित सेंटर बीते 3 सालों से बंद पड़ा है और एचपीयू हर साल इस बंद पड़ेसेंटर पर ही लाखों खर्च कर रहा है.विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने दूरवर्ती शिक्षा अध्ययन केंद्रों के राज्य से बाहर चल रहे सेंटर को बंद करने के निर्देश जारी किए थे, जिस कारण येसेंटर बंदपड़ा हुआ है. बंद पड़े सेंटर के भवन के रखरखाव और सुरक्षा के लिए एचपीयू हर साल 40 लाख के करीब खर्च कर रहा है.इस खर्च को खत्म करने औरओर आमदनी कमाने को लेकर एचपीयू इस भवन को लीज या फिर कियाए पर देने की योजना पर काम कर रहा है. यहां तक कि प्रदेश शिक्षा विभाग ने एचपीयू के इस नोयडा स्थित सेंटर को कियाए पर लेने के लिए प्रस्ताव भी भेजा है, जिसके लिए एचपीयू ने मंजूरी भी दे दी थी. अब इस प्रस्ताव कोकैबिनेट में ही अंतिम मंजूरी के लिए रखा जाना था, लेकिन उससे पहले ही एनबीसीसी ने एचपीयू को 20 करोड़ का झटका दे दिया. फिलहाल, अब एचपीयू इस भवन के लिए विकल्प तलाश रहा है.

Intro:एक ओर बजट की कमी से तंगहाली से जूझ रहे हिमाचलप्रदेश विश्वविद्यालय की मुश्किलें ओर बढ़ गई है। एचपीयू जहां एचपीयू इक्डोल के नोयडा स्थित सेंटर को कियाए पर दे कर उस भवन से अतिरिक्त आय के साधन जुटाना चाह रहा था अब उसी भवन को अपने अधीन ले कर उसका अपने तरीके से इस्तेमाल करने के लिए एचपीयू प्रशासन को मोटी रकम चुकानी होगी। दरअसल एचपीयू इक्डोल के जिस नोयडा स्थित भवन को लीज या फिर कियाए पर देने की तैयारी कर रहा था उसी भवन के लिए एनबीसीसी ने एचपीयू से 20 करोड़ की मांग की है। यह मांग नेशनल बल्ड़िंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन ने एचपीयू इक्डोल के नोयडा सेंटर को एचपीयू के अधीन करने को लेकर की है।


Body:एचपीयू ने नोयडा में इस सेंटर का निर्माण एनबीसीसी के साथ मिलकर किया है और अभी यह सेंटर पूरी तरह से एचपीयू के अधीन भी नहीं है । इसी को देखते हुए एनबीसीसी ने इस सेंटर को एचपीयू को देने के लिए 20 करोड़ की मांग की है। अब तंगहाली के दौर से गुजर रहे एचपीयू को इतनी बड़ी कीमत चुकाने के बाद ही नोयडा सेंटर मिल पाएगा। एचपीयू एक ओर जहां इस सेंटर को किराए पे देकर इससे लाभ कमाने की तैयारी कर रहा था वहीं अब इसके लिए एचपीयू को उल्टा करोड़ो की राशि देनी होगी। बता दे कि एचपीयू का यह इक्डोल का नोयडा स्थित सेंटर बीते 3 सालों से बंद पड़ा है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने ही दूरवर्ती शिक्षा अध्ययन केंद्रो के राज्य से बाहर चल रहे सेंटर को बंद करने के निर्देश जारी किए थे तब से लेकर यह सेंटर बन्द पड़ा है।


Conclusion:3 साल का समय इस सेंटर को बन्द पड़े हो रहा है ओर एचपीयू हर साल इस बन्द पड़े सेंटर पर ही लाखों खर्च कर रहा है। भवन के रखरखाव ओर सुरक्षा के लिए 40 लाख के करीब खर्च कर रहा है। इस खर्च को समाप्त करने को लेकर ओर इस भवन से आमदनी कमाने को लेकर ही एचपीयू इस भवन को लीज या फिर कियाए पर देने की योजना पर काम कर रहा है। यहां तक कि प्रदेश शिक्षा विभाग ने एचपीयू के इस नोयडा स्थित सेंटर को कियाए पर लेने के लिए प्रस्ताव भी भेजा है। एचपीयू ने इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी थी ओर या इसे कैबिनेट में ही अंतिम मंजूरी के लिए रखा जाना था लेकिन उस से पहले ही एनबीसीसी ने एचपीयू को 20 करोड़ का झटका दे दिया है। एचपीयू इस भवन के बिजली,पानी,सुरक्षा और केअरटेकर सहित जो अन्य खर्च है उन पर ही लाखों खर्च रहा है। बंद पड़े सेंटर पर ही एचपीयू को साल में लाखों खर्च करने पड़ रहे है और इसी का विकल्प एचपीयू इस भवन को लीज या कियाए पर दे कर निकालने की कोशिश कर रहा था,लेकिन अब जब एनबीसीसी ने जब एचपीयू से 20 करोड़ की मांग की है तो एचपीयू इस राशि को देने में भी असमर्थ है। ऐसे में यह तय है कि एचपीयू अभी ना तो इस भवन को लीज पर दे पायेगा ना ही कियाए पर। बता दे कि एचपीयू ने इस केंद्र का निर्माण इक्डोल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बाहरी राज्यों के छात्रों के लिए परीक्षा और स्टडी मटीरियल देने के लिए किया था,लेकिन यूजीसी के निर्देशों के बाद यह सेंटर एचपीयू को बंद करना पड़ा है । अब एचपीयू इस भवन के लिए विकल्प तलाश रहा है।
Last Updated : Mar 24, 2019, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.