शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्र पास होने के लिए पैसों का ऑफर एचपीयू के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सरेआम दे रहे हैं. सर 'पैसे ले लो और कर दो पास' यही ऑफर लेकर विश्वविद्यालय में परीक्षा शाखा के चक्कर काट रहे हैं. एचपीयू के अधिकारी भी इन छात्रों की हिम्मत देखकर हैरान हैं. जहां सरकार शिक्षा की गुणवत्ता की बात कर रही है वहीं युवा वर्ग पढ़ाई को तवज्जो ना देकर पैसों के दम पर ही पास होने का जुगाड़ लगा रहे हैं.
बता दें कि एचपीयू ने अभी हाल ही में रूसा के पहले वर्ष का परिणाम घोषित किया है. इस परिणाम में 21 हजार के करीब छात्र ऐसे हैं जो फेल हो गए हैं. इन छात्रों को पहले वर्ष में ही दोबारा से प्रवेश लेना होगा, ऐसे में जो छात्र फेल हुए हैं उनमें से कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो इस बात को हजम ही नहीं कर पा रहे हैं और अब अपनी साख को बचाने के लिए गलत हथकंडे अपना रहे हैं.
जानकारी के तहत ऐसे छात्र रोजाना ही एचपीयू में पहुंच रहे हैं जो किसी भी तरह से पास होना चाहते हैं. यहां तक कि विश्वविद्यालय में कई छात्र ग्रेस मार्क्स को लेकर भी प्रशासन के साथ बहस कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन उन्हें सारा मामला समझा कर एक ही सलाह दे रहा है कि छात्र अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें.
वहीं, कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार का इस पूरे मामले पर कहना है कि यह गंभीर है इस तरह की मांग लेकर भी छात्र एचपीयू में आ रहे हैं. उन्होंने कर्मचारियों को और अधिकारियों को यह निर्देश जारी कर दिए हैं कि अगर कोई छात्र इस तरह पैसों से पास होने की मांग लेकर किसी भी कर्मचारी या अधिकारी के पास आता है तो इसकी शिकायत की जाए ताकि बच्चे को गलत राह पर जाने से रोका जा सके.