शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने नए शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए पीजी डिग्री कोर्सेज में प्रवेश का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के तहत प्रवेश लिखित परीक्षाएं 20 मई से 30 मई तक चलेंगी, जिसके लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक मई तक चलेगी.
गौरतलब है कि एचपीयू पीजी कोर्सेज में प्रवेश एचपीयू लिखित परीक्षा के आधार पर देता है. लिखित परीक्षा के बाद 20 जून तक सभी कोर्सेज के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.1 जुलाई से 6 जुलाई तक साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी की जाएगी. 13 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
एचपीयू की ओर से जारी प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल
20 मई को एमएससी केमिस्ट्री, जियोलॉजी और मैथ्स,
21 मई को एमएससी फिजिक्स, बॉटनी, एमकॉम और एमए राजनीति शास्त्र एलएलबी,
22 मई को एमएससी भूगोल और एमए हिंदी,
23 मई को एमए अर्थशास्त्र, इतिहास और अंग्रेजी,
24 मई को एमए योग, एमएड और एमए समाज शास्त्र,
25 मई से 27 मई एमए शारीरिक शिक्षा और मास्टर फिजिकल एजुकेशन
27 मई से पीजीडीएमसी और एमए संस्कृत,
28 मई से एमए ग्रामीण विकास, एमए लोक प्रशासन और एमएससी,
29 मई को एमए सोशल वर्क, एमए साइकोलॉजी, एमए विजुअल आर्ट और म्यूजिक कोर्स की लिखित परीक्षा होगी
एमएबीई की परीक्षा 23 और 24 मई को होगी.
बता दें कि एचपीयू के अधिष्ठाता अध्य्यन कार्यालय की तरफ से ये अकादमिक शेड्यूल जारी किया गया है. शेड्यूल के आधार पर एमफिल, एलएलएम, डिप्लोमा इन ऑर्गेनाइजेशन साइकोलॉजी, एनवायरमेंट साइकोलॉजी, क्लिनिकल साइकोलॉजी और एडवांस डिप्लोमा इन रिमोट सेंसिंग, जीआईएस में प्रवेश के लिए छात्र 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. इन कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा 23 से 24 सितंबर तक होगी. प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए छात्र एचपीयू की वेबसाइट से प्रोस्पेक्टस देख सकते हैं.