शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से रूसा के तहत पांचवे समेस्टर की रेगुलर परीक्षा के साथ पहले, तीसरे, पांचवे समेस्टर की री-अपीयर की रेगुलर परीक्षाएं अक्टूबर में करवाई जा रही हैं. इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख को एचपीयू ने आगे बढ़ा दिया है.
छात्रों को अब परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 9 अक्टूबर तक का समय मिलेगा. एचपीयू की ओर से वेबसाइट पर छात्रों को ई-परीक्षा फॉर्म उपलब्ध करवाए गए हैं जिन्हें छात्रों को तय समयावधि तक भरना होगा. इससे पहले एचपीयू ने छात्रों को ये परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 21 सितंबर तक का समय दिया था. एचपीयू ने परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख को बिना लेट फीस के बढ़ाया है. छात्रों को किसी तरह की कोई लेट फीस तय तारीख तक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए नहीं चुकानी होगी.
एचपीयू परीक्षा नियंत्रक जेएस नेगी ने बताया कि छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म एचपीयू की वेबसाइट www.exms.hpushimla.in पर बैच 2017 के छात्रों के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं. री-अपीयर के छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म hpuniv.co.in पर उपलब्ध होंगे. री-अपीयर की परीक्षाओं के लिए छात्रों को हर समेस्टर के लिए अलग-अलग परीक्षा फॉर्म भरने होंगे. परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने के बाद छात्रों को ऑनलाइन भरे गए परीक्षा फॉर्म की हार्डकॉपी डाऊनलोड कर उसे संस्थान के निदेशक और कॉलेजों के प्राचार्यों से हस्ताक्षर करवा कर एचपीयू में जमा करवाना होगा.
एचपीयू ने सभी संस्थानों ओर कॉलेजों के प्राचार्यों को ये निर्देश जारी किए हैं कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कि छात्र हार्डकॉपी को जमा करवाएं. बता दें कि एचपीयू की ओर से रूसा के तहत बीए, बीएससी, बीकॉम, शास्त्री, बीएससी ऑनर बॉयोटेक्नोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी, बी वॉक के पांचवे समेस्टर की रेगुलर परीक्षाओं के साथ ही पहले, तीसरे, पांचवे समेस्टर की रिअपीयर के साथ ही बीबीए, बीसीए, बिटीटीएम/एफवाईसीटीटीएम एंड बीपीई, बीएफए, बीपीएड के पहले, तीसरे, पांचवे समेस्टर की रेगुलर परीक्षाएं अक्टूबर में करवाएगा. ये परीक्षाएं कॉलेजों में पढ़ने वाले रेगुलर और इक्डोल के छात्रों के लिए आयोजित करवाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें - प्याज के बढ़ते दामों पर सीएम जयराम का अजीबो-गरीब ब्यान, कहा: नवरात्रों में ना खाएं प्याज