शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए वरीयता और प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से स्नातकोत्तर कक्षाओं (Post Graduation) और बीएड (B.Ed) के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 12 जुलाई तक बढ़ा दी है. नए सत्र के लिए अब विद्यार्थी 12 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. इससे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस तिथि को 21 जून तय किया गया था.
अधिष्ठाता अध्ययन ने दी जानकारी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता अध्ययन प्रोफेसर अरविंद कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पीजी और बीएड कक्षा में प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 12 जुलाई, 2021 तक बढ़ा दी गई है.
छात्र संगठनों ने परीक्षा तिथि बढ़ाने मांग की
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन से तमाम छात्र संगठनों और आम विद्यार्थियों की ओर से प्रवेश परीक्षा आवेदन तिथि को आगे बढ़ाए जाने की मांग उठाई जा रही थी. प्रदेश भर में कोरोना की वजह से असामान्य स्थिति पैदा हुई है. ऐसे में इस तिथि को आगे बढ़ाया गया है. इसके अलावा यूजी (Under Graduation) के विद्यार्थियों की परीक्षाएं होना अभी बाकी है.
यह भी पढ़ें :- HPU के टेक्नोलॉजी विभाग में सह-आचार्य के लिए जल्द होंगे साक्षात्कार, 3 दिन में जारी होगी उम्मीदवारों की सूची