ETV Bharat / state

हि.प्र. विश्वविद्यालय को बनाया जाएगा उच्च शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र- राज्यपाल - vice chancellor

एचपीयू कुलपति प्रो.सिंकंदर कुमार ने राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्चार भेंट की, राज्यपाल ने कहा HPU को देश भर के बेहतरीन विश्वविद्यालयों की श्रेणी में शामिल किया जाएगा.

नए राज्यपाल और HPU कुलपति की राजभवन में भेंट
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 10:10 PM IST

शिमला: एचपीयू कुलपति प्रो.सिंकंदर कुमार ने राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र बनाकर देश भर के बेहतरीन विश्वविद्यालयों की श्रेणी में शामिल किया जाएगा.

इस दौरान कुलपति ने राज्यपाल को विश्वविद्यालय से संबंधित अनेक गतिविधियों और योजनाओं की जानकारी दी है. राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं और यहां से शिक्षा प्राप्त कर निकले अनेक उत्कृष्ट विद्यार्थी कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं.

राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर तथा अन्य स्थानों पर योजनाबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्वक निर्माण के साथ-साथ हॉस्टलों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए उचित सुविधाएं दी जाएंगी. राज्यपाल ने नैक और एन.आई.आर.एफ. की रैंकिंग में सुधार कर एचपीयू को बेहतर रैंक दिलवाने की बात भी कही है.

कुलपति ने राज्यपाल को बताया कि विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा के सर्वश्रेष्ठ केंद्र के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रो. सिकंदर ने राज्यपाल को एचपीयू की गतिविधियों से अवगत कराया और कहा कि विश्वविद्यालय का अधिकतम कार्य ऑनलाईन (ईआरपी) के माध्यम से किया जा रहा हैं.

कुलपति ने विश्वविद्यालय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (यूआईआईटी) में तीन नए कोर्स शुरू करने के साथ 39 प्राध्यापकों के पद तथा 16 गैर शिक्षक कर्मचारियों के पद स्वीकृत करने की जानकारी राज्यपाल को दी.

शिमला: एचपीयू कुलपति प्रो.सिंकंदर कुमार ने राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र बनाकर देश भर के बेहतरीन विश्वविद्यालयों की श्रेणी में शामिल किया जाएगा.

इस दौरान कुलपति ने राज्यपाल को विश्वविद्यालय से संबंधित अनेक गतिविधियों और योजनाओं की जानकारी दी है. राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं और यहां से शिक्षा प्राप्त कर निकले अनेक उत्कृष्ट विद्यार्थी कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं.

राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर तथा अन्य स्थानों पर योजनाबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्वक निर्माण के साथ-साथ हॉस्टलों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए उचित सुविधाएं दी जाएंगी. राज्यपाल ने नैक और एन.आई.आर.एफ. की रैंकिंग में सुधार कर एचपीयू को बेहतर रैंक दिलवाने की बात भी कही है.

कुलपति ने राज्यपाल को बताया कि विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा के सर्वश्रेष्ठ केंद्र के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रो. सिकंदर ने राज्यपाल को एचपीयू की गतिविधियों से अवगत कराया और कहा कि विश्वविद्यालय का अधिकतम कार्य ऑनलाईन (ईआरपी) के माध्यम से किया जा रहा हैं.

कुलपति ने विश्वविद्यालय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (यूआईआईटी) में तीन नए कोर्स शुरू करने के साथ 39 प्राध्यापकों के पद तथा 16 गैर शिक्षक कर्मचारियों के पद स्वीकृत करने की जानकारी राज्यपाल को दी.

Intro:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र बना कर इसे देश भर के बेहतरीन विश्वविद्यालयों की श्रेणी में शामिल किया जाएगा। यह बात प्रदेश के नए राज्यपाल ओर एचपीयू के कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कही। एचपीयू कुलपति प्रो.सिंकंदर कुमार ने आज राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को विश्वविद्यालय से संबंधित अनेक गतिविधियों और भावी योजनाओं की जानकारी दी। राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं और यहां से शिक्षा प्राप्त कर निकले अनेक उत्कृष्ट विद्यार्थी देश भर में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं।

Body:उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर तथा अन्य स्थानों पर योजनाबद्ध तरीके से गुणवत्तापरक निर्माण के साथ-साथ छात्रावासों की मुरम्मत का कार्य किया जाए, जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए उचित सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में और छात्रावास, शैक्षणिक ब्लॉक तथा शिक्षक व गैर शिक्षक आवसीय परिसर के निर्माण की संभावनाओं का पता लगाया जाए। राज्यपाल ने नैक ओर एन.आई.आर.एफ.में रैंकिंग सुधार के लिए कार्य कर एचपीयू को बेहतर रैंक दिलवाने की बात भी कही। इसके साथ ही अगले शैक्षणिक सत्र से नए शैक्षणिक विभाग खोलने जिनमें गुणात्मक एवं रोज़गारपरक शिक्षा पर विशेष बल दिया जाए इसके निर्देश भी उन्होंने दिए।उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर को वाई-फाई परिसर बनाने के प्रयास करने के निर्देश दिए।
कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा के सर्वश्रेष्ठ केंद्र के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं और यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को शिक्षण से लेकर अन्य सुविधाओं को और प्रभावी करने के ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।

Conclusion:इस दौरान एचपीयू प्रो. सिकंदर ने राज्यपाल को एचपीयू की गतिविधियों से अवगत करवाते हुए बताया कि विश्वविद्यालय का अधिकतम कार्य ऑनलाईन (ईआरपी) के माध्यम से किया जा रहा हैं। बीएड की काउंसलिंग के साथ हीफीस जमा करने का कार्य भी लगभग कैशलेस कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (यूआईआईटी) में तीन नए कोर्स शुरू करने के साथ ही 39 प्राध्यापकों के पद तथा 16 गैर शिक्षक कर्मचारियों के पद जो स्वीकृत किए गए हैं उनकी जानकारी दी । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व ज़िला प्रशासन के सहयोग से यूनिवर्सिटी इंस्टीटयूट ऑफ लिगल स्टडीज, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ बिज़नेस स्कूल तथा डिपार्टमेंट ऑफ इवनिंग स्टडीज़ की ज़मीन को विश्वविद्यालय के नाम करवाया गया है और कुछ पर कार्य चल रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.