शिमलाः हरियाणा से 3 साल पहले लापता हुई एक महिला को शिमला पुलिस ने मशोबरा से ढूंढ निकाला. ये तो कोई बड़ी बात नहीं हुई, लेकिन उसके बाद पुलिस के जवानों ने जो व्यवहार महिला के साथ किया वो वाकई काबिले-तारीफ है.
मंगलवार को ढली पुलिस को सूचना मिली कि मशोबरा के सैंथल गांव में एक वृद्ध महिला भटक रही है. पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर जा कर महिला से पूछताछ की.
महिला की पहचान रेशमा (55) के रूप में हुई. पुलिस ने जांच पड़ताल कर महिला के घर का पता किया, तो पता चला कि महिला रायपुर जरता तहसील घरौंडा, जिला करनाल, हरियाणा की रहने वाली है. जांच में ये भी मालूम हुआ कि ये महिला अपने घर से 3 साल से पहले लापता हुई थी. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और परिजन महिला को अपने साथ घर ले गए हैं. एएसपी प्रवीर ठाकुर ने बताया कि महिला सोमवार 24 जून को मशोबरा में मिली थी. जांच पड़ताल कर महिला को परिजनों को सौंप दिया गया है.
आज की तारीख में जब सड़कों पर मानसिक रुप से बीमार लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और भूले-भटके लोग अक्सर पुलिस और आम लोगों के द्धारा अनदेखा किए जाते हैं, ऐसे में हिमाचल पुलिस का ये काम कहीं ना कहीं उन लोगों के लिए जवाब है जो पुलिस को हमेशा गलत व्यवहारिक समझते हैं.