शिमला: कोरोना योद्धाओं की भूमिका निभा रहे लोगों का इस वायरस की चपेट में आने का खतरा लगातार बना हुआ है. इसे देखते हुए राजधानी शिमला में होम्योपैथी डॉक्टर की ओर एक सराहनीय पहल की गई है. उन्होंने सड़कों पर तैनात पुलिस कर्मियों का इम्यून सिस्टम बढ़ाने के लिए होम्योपैथी की दवाइयां वितरित की. इसकी शुरुआत शनिवार को बीसीए स्थित महिला पुलिस थाना से की गई. यहां नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों को होम्योपैथी की दवाइयां दी गई, जिसके सेवन से पुलिसकर्मियों का इम्यून सिस्टम स्ट्रांग हो सके और इनमें कोरोना वायरस से लड़ने की ताकत आए.
न्यू शिमला सेक्टर-1 में होम्योपैथी अस्पताल की डॉक्टर रेखा ने यह दवाइयां पुलिसकर्मियों को वितरित की. डॉ. रेखा ने पुलिसकर्मियों को दवाइयों के सेवन की पूरी जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट के समय में पुलिसकर्मी जगह-जगह अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि इन पुलिसकर्मियों का इम्यून सिस्टम स्ट्रॉन्ग रहे, जिससे यह कोरोना वायरस की चपेट में ना आए. इसके लिए होम्योपैथी में बहुत ही कारगर दवाइयां उपलब्ध है, जिससे व्यक्ति के इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग बनाया जा सकता है और इसे देखते हुए पुलिस कर्मियों को वितरित की गई है.