शिमला: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रशिक्षण शिविर में न पहुंचने वाले पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. युवा कांग्रेस ने 12 पदाधिकरियों को पदों से हटा दिया है. युवा कांग्रेस 30 जनवरी से शिमला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया.
शिविर में न आने पर निष्कासन
इसमें सभी पदाधिकरियों को आना अनिवार्य किया गया, लेकिन कुछ पधाधिकारी इस शिविर में नहीं पहुंचे. पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए, इन पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. साथ ही पार्टी ने यह भी साफ कर दिया कि आने वाले समय में जो भी पार्टी की गतिविधियों में हिस्सा नहीं लेगा, उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं
हिमाचल युवा कांग्रेस के सह-प्रभारी अमनप्रीत सिंह लाली ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रदेश में चुनकर आए पदाधिकारियों के लिए 3 दिन का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, लेकिन इस शिविर में कई पदाधिकारी नहीं पहुंचे. इनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है और उन्हें पद से हटा दिया गया है. इन पदों पर अब नए युवाओं को मौका दिया जाएगा.
इन पर गिरी गाज
युवा कांग्रेस ने प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ ही विधानसभा पदाधिकरियों पर कार्रवाई की गई है. इसमें प्रदेश कार्यकारिणी के आलोद चौहान, ज्योति कुमारी, प्रीति, अनीता देवी, कांता और लकी कुमार शामिल हैं. वहीं, विधानसभा पदाधिकारी में गिरीश ठाकुर कुल्लू, अमित कटोच सुलह, सीमा बनिहारी नगरोटा, राज राणा ज्वालामुखी, विशाल कुमार शाहपुर, बजिंदर पठानिया इंदौरा, शमशेर अली चिंतपूर्णी और अश्विनी कुमार हमीरपुर शामिल हैं.
ये भी पढे़ं- भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाला है बजटः सुरेश भारद्वाज