शिमला: यदि आप क्रिसमस पर बर्फबारी की आस लेकर पहाड़ों में क्रिसमस मनाने जा रहे हैं तो आपकी ये हसरत पूरी नहीं होने वाली है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश में इस साल भी 25 दिसंबर को व्हाइट क्रिसमस के आसार नहीं हैं. 25 दिसंबर को बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है. हालांकि व्हाइट क्रिसमस के लिए पर्यटक देश भर से शिमला पहुंचते हैं, लेकिन मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 25 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है.
बता दें कि मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में आज और कल कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. हालांकि शुक्रवार को आसमान में बादल उमड़े हुए है, लेकिन बारिश बर्फबारी नहीं हुई है. वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार को कई हिस्सों में बारिश बर्फबारी की आशंका जताई है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश में तापमान सामान्य से अधिक चले हुए हैं. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में आज से बदलाव आएगा.
संदीप कुमार ने बताया कि आज और कल किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति के ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी तो निचले हिस्सों में बारिश की संभावना हैं. जिससे तापमान में कुछ कमी आएगी. 24 के बाद 28 दिसंबर तक मौसम पूरी से साफ रहेगा, जिससे तापमान फिर सामान्य से ज्यादा रहेंगे. उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहेगा. बता दें कि शिमला में वाइट क्रिसमस की आस लेकर काफी तादाद में पर्यटक आते हैं, लेकिन बीते कई सालों से क्रिसमस पर शिमला में बर्फबारी नहीं देखने को मिल रही है. वहीं, इस बार भी पर्यटकों को निराशा ही हाथ लगेगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बदला मौसम, बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू, पारा गिरने से बढ़ी ठंड