ETV Bharat / state

हिमाचल में आज भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में मौसम 27 मार्च तक मौसम खराब रहने वाला है. वहीं, आज यानी शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 9:26 PM IST

Updated : Mar 24, 2023, 6:15 AM IST

हिमाचल में आज भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी.
हिमाचल में आज भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी 4 दिनों तक मौसम खराब रहने वाला है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान जिला किन्नौर, लाहौल स्पीति सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि मध्यवर्ती और निचले इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका जताई गई है.

प्रदेश में 27 मार्च तक मौसम खराब रहेगा. हालांकि 25 मार्च के बाद मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा जबकि ऊपरी क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा. वीरवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन शुक्रवार से बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी.
हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है प्रदेश में शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके चलते ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि निचले और मध्यवर्ती क्षेत्रों में भारी बारिश और तूफान चलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि 25 मार्च को भी प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट रहेगा जबकि प्रदेश में 27 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी आशंका है.

विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

बता दें हिमाचल प्रदेश में फरवरी माह में काफी कम बारिश और बर्फबारी हुई थी. जिससे प्रदेश में सूखे के हालात बने थे, लेकिन मार्च महीने में बारिश और बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि हो रही है. जिससे राहत तो मिली है लेकिन ओलावृष्टि और बर्फबारी होने से सेब और अन्य फसलों को नुकसान हो रहा है. आगामी दिनों में यदि बर्फबारी और ओलावृष्टि होती है तो सेब के पेड़ों को नुकसान होगा. इन दिनों सेब के पेड़ों पर फ्लावरिंग हो रही है जिससे बागवानों की चिंता बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: भूकंप को लेकर चिंता में हिमाचल, लोक निर्माण विभाग को भूकंपरोधी भवन बनाने के निर्देश

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी 4 दिनों तक मौसम खराब रहने वाला है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान जिला किन्नौर, लाहौल स्पीति सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि मध्यवर्ती और निचले इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका जताई गई है.

प्रदेश में 27 मार्च तक मौसम खराब रहेगा. हालांकि 25 मार्च के बाद मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा जबकि ऊपरी क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा. वीरवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन शुक्रवार से बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी.
हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है प्रदेश में शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके चलते ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि निचले और मध्यवर्ती क्षेत्रों में भारी बारिश और तूफान चलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि 25 मार्च को भी प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट रहेगा जबकि प्रदेश में 27 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी आशंका है.

विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

बता दें हिमाचल प्रदेश में फरवरी माह में काफी कम बारिश और बर्फबारी हुई थी. जिससे प्रदेश में सूखे के हालात बने थे, लेकिन मार्च महीने में बारिश और बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि हो रही है. जिससे राहत तो मिली है लेकिन ओलावृष्टि और बर्फबारी होने से सेब और अन्य फसलों को नुकसान हो रहा है. आगामी दिनों में यदि बर्फबारी और ओलावृष्टि होती है तो सेब के पेड़ों को नुकसान होगा. इन दिनों सेब के पेड़ों पर फ्लावरिंग हो रही है जिससे बागवानों की चिंता बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: भूकंप को लेकर चिंता में हिमाचल, लोक निर्माण विभाग को भूकंपरोधी भवन बनाने के निर्देश

Last Updated : Mar 24, 2023, 6:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.