ETV Bharat / state

हमीरपुर और कांगड़ा में निर्माणाधीन दो पुल ढहने का मामला, 14 इंजीनियर और कर्मचारी के खिलाफ चार्जशीट, ठेकेदार हुआ ब्लैक लिस्टेड! - हिमाचल निर्माणाधीन पुल गिरने के मामले में कार्रवाई

पिछले डेढ़ साल से हमीरपुर के जाहू और कांगड़ा में बनेर खड्ड में बन रहे दो पुल ढहने के मामले में 14 इंजीनियर और कर्मचारी के खिलाफ चार्जशीट दायर किया गया है. वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर है कि एक ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया गया है. (Himachal under construction bridges collapsed) (bridges collapsed in Hamirpur)(bridges collapsed in Hamirpur and Kangra)

bridges collapsed in Hamirpur and Kangra
हमीरपुर और कांगड़ा में निर्माणाधीन दो पुल ढहने का मामला
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 12:49 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 2:50 PM IST

शिमला: हमीरपुर के जाहू और कांगड़ा में बनेर खड्ड में निर्माणाधीन पुल ढहने के मामले में संबंधित जूनियर इंजीनियर से लेकर अधिशाषी अभियंता सहित 14 कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है. विभाग ने सरकार से मंजूरी मिलने के बाद चार्जशीट किया है. लोक निर्माण विभाग अपने स्तर पर इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करेगा. अगर इन लोगों पर आरोप सही साबित होते हैं तो इनके वेतन और अन्य सुविधा पर रोक लग सकती है.

बता दें कि हमीरपुर के जाहू और कांगड़ा के बनेर खड्ड में पिछले डेढ़ साल से इन पुलों का निर्माण किया जा रहा था. वहीं, दोनों निर्माणधीन पुल काम के दौरान ही ढह गए. जिसको लेकर विभाग ने इसकी जांच बिठाई है. जांच कमेटियों की रिपोर्ट आने के बाद मामले में आरोपी जूनियर इंजीनियर से लेकर अधिशाषी अभियंता सहित 14 इंजीनियरों और कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय चार्जशीट तैयार की गई. इसके बाद दोनों मामले को सरकार के पास भेजा गया है. अब सरकार ने मामले में आरोपी इंजीनियरों के खिलाफ चार्जशीट करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि जाहू पुल 75 मीटर लंबा था, जो तीन जगह से टूट गया.

इंजीनियर इन चीफ अजय गुप्ता ने कहा दोनों पुलों का निर्माण करने वाले ठेकेदारों को अपने पैसों से इसका फिर से निर्माण करना होगा. ऐसा नहीं करने पर संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. वहीं, सूत्रों की माने तो एक साल के लिए एक ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट भी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में कोट-जाहू सड़क पर निर्माणाधीन पुल का ढांचा ध्वस्त, जांच में पाई गई थीं तकनीकी खामियां

शिमला: हमीरपुर के जाहू और कांगड़ा में बनेर खड्ड में निर्माणाधीन पुल ढहने के मामले में संबंधित जूनियर इंजीनियर से लेकर अधिशाषी अभियंता सहित 14 कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है. विभाग ने सरकार से मंजूरी मिलने के बाद चार्जशीट किया है. लोक निर्माण विभाग अपने स्तर पर इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करेगा. अगर इन लोगों पर आरोप सही साबित होते हैं तो इनके वेतन और अन्य सुविधा पर रोक लग सकती है.

बता दें कि हमीरपुर के जाहू और कांगड़ा के बनेर खड्ड में पिछले डेढ़ साल से इन पुलों का निर्माण किया जा रहा था. वहीं, दोनों निर्माणधीन पुल काम के दौरान ही ढह गए. जिसको लेकर विभाग ने इसकी जांच बिठाई है. जांच कमेटियों की रिपोर्ट आने के बाद मामले में आरोपी जूनियर इंजीनियर से लेकर अधिशाषी अभियंता सहित 14 इंजीनियरों और कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय चार्जशीट तैयार की गई. इसके बाद दोनों मामले को सरकार के पास भेजा गया है. अब सरकार ने मामले में आरोपी इंजीनियरों के खिलाफ चार्जशीट करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि जाहू पुल 75 मीटर लंबा था, जो तीन जगह से टूट गया.

इंजीनियर इन चीफ अजय गुप्ता ने कहा दोनों पुलों का निर्माण करने वाले ठेकेदारों को अपने पैसों से इसका फिर से निर्माण करना होगा. ऐसा नहीं करने पर संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. वहीं, सूत्रों की माने तो एक साल के लिए एक ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट भी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में कोट-जाहू सड़क पर निर्माणाधीन पुल का ढांचा ध्वस्त, जांच में पाई गई थीं तकनीकी खामियां

Last Updated : Sep 14, 2023, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.