ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग में 20 मार्च तक छुट्टियों पर रोक, बजट सत्र के चलते लिया गया फैसला - Budget session himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से 18 फरवरी से 20 मार्च तक छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है. यह रोक विधानसभा के बजट सत्र के चलते लिया गया है. उच्च ओर प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से इस बाबत आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

himachal pradesh education board.
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 1:01 PM IST

शिमला: शिक्षा विभाग में 20 मार्च तक अधिकारी और कर्मचारी छुट्टियों पर नहीं जा सकेंगे. विभाग की ओर से 18 फरवरी से 20 मार्च तक छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है. यह रोक विधानसभा के बजट सत्र के चलते लिया गया है. उच्च ओर प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से इस बाबत आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

निर्देशों में यह कहा गया है कि विधानसभा में शिक्षा विभाग से संबंधित सभी प्रश्नों के जवाब जल्द तैयार किए जाए. अधिकारियों, कर्मचारियों को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि बजट सत्र के दौरान सभी विभाग से जुड़े सभी तरह के प्रश्नों के जवाब तैयार होने चाहिए. यही वजह है कि विभाग ने सभी प्रस्तावित छुट्टियों और टूअर पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं.

10 बजे तक अपने दफ्तर में रहना होगा अधिकारियों को

शिक्षा विभाग ने आदेशों में स्पष्ट किया है कि सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक अधिकारियों को अपने दफ्तर में रहना होगा. इसके अलावा अधिकारियों ओर कर्मचारियों को रविवार और अन्य छुट्टियों पर भी ऑफिस बुलाया जा सकता है. शिक्षा विभाग की हर शाखा में कम से कम एक अधिकारी का प्रतिदिन सुबह आठ बजे ऑफिस में आना अनिवार्य किया गया है. विभाग की ओर से अतिरिक्त निदेशक प्रशासन, कॉलेज, स्कूल,उच्च शिक्षा, संयुक्त निदेशक कॉलेज, उच्च शिक्षा के सभी उपनिदेशक, सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपल, संयुक्त निदेशक फाइनेंस एंड अकाउंट, सह निदेशक, कमांडर एनसीसी ओर चीफ लाइब्रेरियन, प्रारंभिक शिक्षा के सभी उपनिदेशक ओर प्रिंसिपल डायट की छुट्टियां रद्द कर दी गई है.

कर्मचारियों की छुट्टियों को 20 मार्च तक रद्द

इन अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों की छुट्टियों को 20 मार्च तक रद्द कर दिया गया है., विभाग ने सभी अधिकारियों को रात 8 बजे तक कार्यालयों में रहने के आदेश भी जारी किए हैं. ये सभी कर्मचारी ओर अधिकारी बजट सत्र में लगे शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों के जवाब तैयार करेंगे.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सीधे छात्रों के बैंक खाते में जाएगी छात्रवृत्ति राशि

शिमला: शिक्षा विभाग में 20 मार्च तक अधिकारी और कर्मचारी छुट्टियों पर नहीं जा सकेंगे. विभाग की ओर से 18 फरवरी से 20 मार्च तक छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है. यह रोक विधानसभा के बजट सत्र के चलते लिया गया है. उच्च ओर प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से इस बाबत आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

निर्देशों में यह कहा गया है कि विधानसभा में शिक्षा विभाग से संबंधित सभी प्रश्नों के जवाब जल्द तैयार किए जाए. अधिकारियों, कर्मचारियों को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि बजट सत्र के दौरान सभी विभाग से जुड़े सभी तरह के प्रश्नों के जवाब तैयार होने चाहिए. यही वजह है कि विभाग ने सभी प्रस्तावित छुट्टियों और टूअर पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं.

10 बजे तक अपने दफ्तर में रहना होगा अधिकारियों को

शिक्षा विभाग ने आदेशों में स्पष्ट किया है कि सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक अधिकारियों को अपने दफ्तर में रहना होगा. इसके अलावा अधिकारियों ओर कर्मचारियों को रविवार और अन्य छुट्टियों पर भी ऑफिस बुलाया जा सकता है. शिक्षा विभाग की हर शाखा में कम से कम एक अधिकारी का प्रतिदिन सुबह आठ बजे ऑफिस में आना अनिवार्य किया गया है. विभाग की ओर से अतिरिक्त निदेशक प्रशासन, कॉलेज, स्कूल,उच्च शिक्षा, संयुक्त निदेशक कॉलेज, उच्च शिक्षा के सभी उपनिदेशक, सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपल, संयुक्त निदेशक फाइनेंस एंड अकाउंट, सह निदेशक, कमांडर एनसीसी ओर चीफ लाइब्रेरियन, प्रारंभिक शिक्षा के सभी उपनिदेशक ओर प्रिंसिपल डायट की छुट्टियां रद्द कर दी गई है.

कर्मचारियों की छुट्टियों को 20 मार्च तक रद्द

इन अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों की छुट्टियों को 20 मार्च तक रद्द कर दिया गया है., विभाग ने सभी अधिकारियों को रात 8 बजे तक कार्यालयों में रहने के आदेश भी जारी किए हैं. ये सभी कर्मचारी ओर अधिकारी बजट सत्र में लगे शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों के जवाब तैयार करेंगे.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सीधे छात्रों के बैंक खाते में जाएगी छात्रवृत्ति राशि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.