ETV Bharat / state

कांग्रेस ने सुशांत कपरेट को बनाया मीडिया सचिव, सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में सौंपे दायित्व

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों एवं सचिवों को हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी संगठन व विभागों का दायित्व सौंप दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों को ये दायित्व सौंपा.

Himachal Pradesh Congress
सुशांत कपरेट बने कांग्रेस मीडिया सचिव.
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 8:23 PM IST

शिमला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों एवं सचिवों को हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में पार्टी संगठन व विभागों का दायित्व सौंप दिया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला के अनुमोदन के बाद कुलदीप सिंह राठौर ने सदस्यों को ये दायित्व सौंपा.

सुशांत कपरेट को मीडिया सचिव, एनएसयूआई व लीगल विभाग का प्रभारी बनाया गया. शिमला जिला के शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र का दायित्व इंजीनियर हरिकृष्ण हिमराल को दिया गया है. इसी तरह शिमला ग्रामीण अमित नंदा, ठियोग सत्यजीत नेगी, रोहड़ू अतुल शर्मा, रामपुर आशा कवंर, कुसुम्पटी आंनद कौशल, जुब्बल कोटखाई, विश्व राज चौहान और चौपाल पवन चौहान को सौंपा गया है.

मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र का दायित्व राकेश चौहान, नाचन राजेश राजा, सुंदरनगर रमेश ठाकुर, धर्मपुर केशव नायक, सराज आदित्य विक्रम सिंह, बल्ह जगदीश सपेहिया,करसोग देवेंद्र शर्मा,सरकाघाट नवीन तनवर, जोगिंदरनगर श्रीमती अलक नंदा हांडा,मंडी का प्रभार राजीव किमटा को सौंपा गया है. ऊना जिला की चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र का प्रभार अशोक ठाकुर, कुटलैहड़ कमल पठानियां, हरोली धर्मेंद्र धामी, ऊना सदर सतीश विटू व गगरेट का दायित्व अनिन्दर सिंह नॉटी को सौंपा गया है.

वहीं, जिला सोलन की नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र का दायित्व श्रीमती शशि बहल, अर्की श्रीमती राजकुमारी सोनी, सोलन इंद्रजीत सिंह, दून चंद्र शेखर वर्मा व कसौली जगदीश जिंटा को सौंपा गया है. कुल्लू जिला में मनाली का दायित्व श्रीमती शर्मिला पटियाला, कुल्लू शशि किरण, आनी राजिंद्र वर्मा, बंजार शशि शर्मा को सौंपा गया है.

कांगड़ा जिला के कांगड़ा का दायित्व रमेश चौहान, नगरोटा बगवां अजय वर्मा, पालमपुर विकास ठाकुर, जयसिंहपुर ल.कर्नल धर्मेंद्र पटियाला,सुलह संजीव कंवर, शाहपुर श्रीमति सोनिया चौहान, नूरपुर हमिंद्र ठाकुर,जवाली श्रीमति रोमा कौंडल, इंदौरा धर्म सिंह पठानियां, बैजनाथ दीपक शर्मा,ज्वालामुखी अरुण शर्मा,फतहपुर संजीव कुठियाला, जसवा प्रागपुर बलविंदर बबलू,देहरा श्रीमती रीटा गुलेरिया, धर्मशाला देवेंद्र नेगी को सौंपा गया है.

सिरमौर जिला के रेणुका का दायित्व धर्मपाल ठाकुर,पछाद यशपाल तनाईक, पावंटा साहिब राजकुमार नीटू, शिल्लाई चंद्र मोहन ठाकुर,नाहन दलीप सिंह चौहान को सौंपा गया है. बिलासपुर जिला में श्री नैना देवी जी का बलदेव ठाकुर, बिलासपुर सदर वीरेंद्र सूद, झंडूता राजेंद्र शर्मा और घुमारवीं का वीरेंद्र ठाकुर को प्रभार सौंपा गया है. चंबा जिला के चुरह का दायित्व नवनीत शर्मा, भटियात राजकुमार अग्रवाल, चंबा श्रीमति सरोज शर्मा, भरमौर पांगी रमेश राव, डलहौजी का संजय रत्न को सौंपा गया है.

हमीरपुर जिला के बड़सर का विवेक कुमार, भोरंज ऋषव पांडव,हमीरपुर राजेश पराशर,सुजानपुर संजीव कालिया व नादौन का भुवनेश्वर गौर को सौंपा गया है. किन्नौर का मोहिंद्र स्तान व लाहुल स्पीति का अरुण शर्मा को प्रभार सौंपा गया है. इसके अलावा कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के राजनैतिक सचिव का प्रभार सौंपा है.

मदन चौधरी ओबीसी विभाग, चंदर शेखर कांग्रेस के असंगठित विभाग, साजिद अली माइनॉरिटी विभाग, श्रीमति निर्मला चौहान महिला कांग्रेस, श्रीमति विमला चौहान राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, वासु सोनी सेवा दल, वेद प्रकाश शर्मा को युवा कांग्रेस,सुशांत कपरेट सचिव मीडिया व एनएसयूआई व लीगल विभाग, अशिक मोहम्मद इंटक, सुधीर आजाद किसान खेत मजदूर कांग्रेस, यशपाल तनाईक सचिव संगठन, वेद प्रकाश ठाकुर सचिव प्रशासन, डॉ. सुनंदा चांद, राजिंदर ठाकुर,ऐश्वर्या कटोच, राकेश चौहान पांडेय व धर्मेंद्र को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ अटैच किया गया है. अमित भरमौरी को अनुसूचित जनजाति विभाग का दायित्व सौंपा गया है.

शिमला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों एवं सचिवों को हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में पार्टी संगठन व विभागों का दायित्व सौंप दिया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला के अनुमोदन के बाद कुलदीप सिंह राठौर ने सदस्यों को ये दायित्व सौंपा.

सुशांत कपरेट को मीडिया सचिव, एनएसयूआई व लीगल विभाग का प्रभारी बनाया गया. शिमला जिला के शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र का दायित्व इंजीनियर हरिकृष्ण हिमराल को दिया गया है. इसी तरह शिमला ग्रामीण अमित नंदा, ठियोग सत्यजीत नेगी, रोहड़ू अतुल शर्मा, रामपुर आशा कवंर, कुसुम्पटी आंनद कौशल, जुब्बल कोटखाई, विश्व राज चौहान और चौपाल पवन चौहान को सौंपा गया है.

मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र का दायित्व राकेश चौहान, नाचन राजेश राजा, सुंदरनगर रमेश ठाकुर, धर्मपुर केशव नायक, सराज आदित्य विक्रम सिंह, बल्ह जगदीश सपेहिया,करसोग देवेंद्र शर्मा,सरकाघाट नवीन तनवर, जोगिंदरनगर श्रीमती अलक नंदा हांडा,मंडी का प्रभार राजीव किमटा को सौंपा गया है. ऊना जिला की चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र का प्रभार अशोक ठाकुर, कुटलैहड़ कमल पठानियां, हरोली धर्मेंद्र धामी, ऊना सदर सतीश विटू व गगरेट का दायित्व अनिन्दर सिंह नॉटी को सौंपा गया है.

वहीं, जिला सोलन की नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र का दायित्व श्रीमती शशि बहल, अर्की श्रीमती राजकुमारी सोनी, सोलन इंद्रजीत सिंह, दून चंद्र शेखर वर्मा व कसौली जगदीश जिंटा को सौंपा गया है. कुल्लू जिला में मनाली का दायित्व श्रीमती शर्मिला पटियाला, कुल्लू शशि किरण, आनी राजिंद्र वर्मा, बंजार शशि शर्मा को सौंपा गया है.

कांगड़ा जिला के कांगड़ा का दायित्व रमेश चौहान, नगरोटा बगवां अजय वर्मा, पालमपुर विकास ठाकुर, जयसिंहपुर ल.कर्नल धर्मेंद्र पटियाला,सुलह संजीव कंवर, शाहपुर श्रीमति सोनिया चौहान, नूरपुर हमिंद्र ठाकुर,जवाली श्रीमति रोमा कौंडल, इंदौरा धर्म सिंह पठानियां, बैजनाथ दीपक शर्मा,ज्वालामुखी अरुण शर्मा,फतहपुर संजीव कुठियाला, जसवा प्रागपुर बलविंदर बबलू,देहरा श्रीमती रीटा गुलेरिया, धर्मशाला देवेंद्र नेगी को सौंपा गया है.

सिरमौर जिला के रेणुका का दायित्व धर्मपाल ठाकुर,पछाद यशपाल तनाईक, पावंटा साहिब राजकुमार नीटू, शिल्लाई चंद्र मोहन ठाकुर,नाहन दलीप सिंह चौहान को सौंपा गया है. बिलासपुर जिला में श्री नैना देवी जी का बलदेव ठाकुर, बिलासपुर सदर वीरेंद्र सूद, झंडूता राजेंद्र शर्मा और घुमारवीं का वीरेंद्र ठाकुर को प्रभार सौंपा गया है. चंबा जिला के चुरह का दायित्व नवनीत शर्मा, भटियात राजकुमार अग्रवाल, चंबा श्रीमति सरोज शर्मा, भरमौर पांगी रमेश राव, डलहौजी का संजय रत्न को सौंपा गया है.

हमीरपुर जिला के बड़सर का विवेक कुमार, भोरंज ऋषव पांडव,हमीरपुर राजेश पराशर,सुजानपुर संजीव कालिया व नादौन का भुवनेश्वर गौर को सौंपा गया है. किन्नौर का मोहिंद्र स्तान व लाहुल स्पीति का अरुण शर्मा को प्रभार सौंपा गया है. इसके अलावा कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के राजनैतिक सचिव का प्रभार सौंपा है.

मदन चौधरी ओबीसी विभाग, चंदर शेखर कांग्रेस के असंगठित विभाग, साजिद अली माइनॉरिटी विभाग, श्रीमति निर्मला चौहान महिला कांग्रेस, श्रीमति विमला चौहान राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, वासु सोनी सेवा दल, वेद प्रकाश शर्मा को युवा कांग्रेस,सुशांत कपरेट सचिव मीडिया व एनएसयूआई व लीगल विभाग, अशिक मोहम्मद इंटक, सुधीर आजाद किसान खेत मजदूर कांग्रेस, यशपाल तनाईक सचिव संगठन, वेद प्रकाश ठाकुर सचिव प्रशासन, डॉ. सुनंदा चांद, राजिंदर ठाकुर,ऐश्वर्या कटोच, राकेश चौहान पांडेय व धर्मेंद्र को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ अटैच किया गया है. अमित भरमौरी को अनुसूचित जनजाति विभाग का दायित्व सौंपा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.