शिमला: हिमाचल के युवाओं को जल्द ही विश्व विख्यात संस्थानों में ट्रेनिंग कर अपने हुनर को निखार का मौका मिल सकता है. इसके लिए प्रदेश सरकार निफ्ट, निफ्टम और सी-डॉट से संपर्क कर युवाओं की ट्रेनिंग के इंतजाम में लग गई है.
कौशल विकास निगम के महाप्रबधक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बागवानी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. युवाओं को सही प्रशिक्षण मिलता है तो हिमाचल में ही रोजगार मिल सकता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कौशल विकास के तहत युवाओं को देश भर में फूड प्रोसेसिंग के लिए विख्यात संस्थान निफ्टम से ट्रेनिंग करवाएगी. ताकि बागवानी को प्रदेश में बढ़ावा मिले और युवाओं को रोजगार.
रोहन ठाकुर ने कहा कि आज का युग आईटी युग है. भविष्य में इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. आईटी और कंप्यूटर के क्षेत्र में युवाओं को राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण जरूरी है. इसके लिए प्रदेश सरकार पूणे स्थित विश्व विख्यात संस्थान सी-डॉट से संपर्क कर रही है. इस संस्थान से युवा आईटी में एडवांस कोर्सेज कर सकते हैं. जिसके बाद उन्हें रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होंगे.
रोहन ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में भी रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. इस क्षेत्र में युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार मिल सकता है. सरकार प्रदेश में एक सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी खोलने पर विचार कर रही हैं. टूरिज्म के क्षेत्र में एक राष्ट्रीय स्तर का संस्थान खुलने से युवाओं में स्किल अपडेट के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे.
रोहन ठाकुर ने कहा कि आज के नए दौर में रोजगार के लिए भी नई तकनीक की जानकारी होना जरूरी है. इसलिए प्रदेश सरकार कौशल विकास निगम की सहायता से युवाओं को यह अवसर प्रदान कर रही है.