शिमला: नए साल में हिमाचल में नौकरशाही की कमान नए मुखिया संभालेंगे. हिमाचल सरकार ने 1986 बैच के आईएएस अफसर अनिल खाची को राज्य का नया मुख्य सचिव बनाया है. खाची को हॉट सीट देने के साथ ही जयराम सरकार ने मंगलवार को दस आईएएस अफसरों का तबादला भी किया है.
राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने तबादलों से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. तबादला आदेश के अनुसार 1990 बैच के आईएएस अधिकारी प्रबोध सक्सेना को वित्त व योजना विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. प्रबोध सक्सेना राज्य सरकार के ऊर्जा सलाहकार के पद का कार्य पहले की तरह देखते रहेंगे.
सीएस पद की रेस में चल रहे सीनियर आईएएस अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव वन और भाषा एवं संस्कृति विभाग रामसुभग सिंह को सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के चेयरमैन के साथ-साथ ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद का जम्मा दिया है. स्वास्थ्य व कार्मिक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान को जयराम सरकार ने पर्यटन विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है.
मंगलवार को रिटायर हुए मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी के पास पर्यटन विभाग का अतिरिक्त कार्यभार था. इसके अलावा शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव कमलेश कुमार पंत को सरकार ने भाषा एवं संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है.
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईएएस अधिकारी रजनीश को सूचना एवं लोक संपर्क तथा पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग के साथ-साथ राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. अभी तक लोक संपर्क विभाग के सचिव का जिम्मा सीएम के प्रधान सचिव संजय कुंडू के पास था. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापिस लौटे एक अन्य आईएएस अधिकारी जीके श्रीवास्तव को आयुर्वेद विभाग के साथ-साथ ट्रेनिंग एंड फॉरेन असाइनमेंट विभाग के सचिव का कार्यभार सौंपा है.
जीके श्रीवास्तव अमिताभ अवस्थी को आयुर्वेद विभाग के सचिव के पद से भारमुक्त करेंगे. सरकार ने आईएएस अधिकारी अक्षय सूद को आवास विभाग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया है. वे सी. पालरासू को आवास विभाग के सचिव के पद से भारमुक्त करेंगे. अक्षय सूद वित्त विभाग के सचिव भी हैं. वित्त विभाग के विशेष सचिव राजेश शर्मा को सरकार ने स्थानीय लेखा विभाग के परीक्षक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. वह आबिद हुसैन सादिक को स्थानीय लेखा विभाग के परीक्षक के पद से भारमुक्त करेंगे.
हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान के निदेशक एवं विशेष सचिव जनजातीय विकास विभाग सीपी वर्मा को सरकार ने निदेशक लैंड रिकॉर्ड का अतिरिक्त कार्यभार दिया है. सरकार ने एक अन्य आईएएस अधिकारी जीके रत्न को शिमला डिविजन के बंदोबस्त अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. डीके रत्न आयुर्वेद विभाग के निदेशक भी हैं.