शिमलाः प्रदेश सरकार की ओर से लोगों को कर्फ्यू के दौरान राहत देने के लिए एक और नई सुविधा शुरु की जा रही है, ताकि लोगों को घर से बाहर न निकलना पड़ें. अब जरुरी वस्तुओं के लिए लोगों को होम डिलीवरी की सुविधा मिलेगी.
अलग-अलग स्थानों पर स्वयंसेवकों के माध्यम से होम डिलीवरी की शुरुआत कर दी गई है. इससे लोगों को घरों में रहने की मदद मिलेगी. लॉकडाउन के दौरान लोगों की आवाजाही कम करने के लिए उन्हें, राशन और चिकित्सा सुविधाएं घर पर ही प्रदान की जा ही है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में सोमवार को विभिन्न सीमावर्ती जिलों में विभिन्न जरुरी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की गई. राज्य के बिलासपुर, चम्बा, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन और ऊना आदि सीमावर्ती जिलों में 75 वाहनों में 19,534 एलपीजी सिलेंडर, 19 वाहनों में 1,40,450 लीटर डीजल/पैट्रोल, 129 वाहनों में 40,200 लीटर दूध, 646 वाहनों में 2,132 टन से अधिक किराने का सामान व सब्जियां, 1400 ब्रेड के पैकेट व अंडों की 400 ट्रै, 78 वाहनों में 243 टन विभिन्न जरूरी दवाइयां, सेनिटाइजर व मास्क तथा 61 वाहनों में 242 टन से अधिक पशुओं के चारे की आपूर्ति की गई है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार कोविड-19 वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन के दौरान लोगों को हर संभव सहायता पहुंचा रही है. वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति बनाए रखने के लिए राज्य में आवश्यक और गैर-आवश्यक सभी वस्तुओं के परिवहन की अनुमति प्रदान की गई है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में मरीज नहीं होंगे परेशान, शिमला में दवाओं की होम डिलीवरी करेगा प्रशासन