शिमला: राज्यपाल का कार्यभार संभालने के बाद शिव प्रताप शुक्ला सक्रिय हो गए हैं. राज्यपाल, जो राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के प्रेजिडेंट भी हैं, ने आज रेडक्रॉस भवन का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ, लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी मौजूद रहीं. राज्यपाल ने आज रेडक्रॉस भवन का दौरा कर रेडक्रॉस की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली. रेडक्रॉस भवन पहुंवने पर राज्यपाल के सचिव एवं राज्य रेडक्रॉस के महासचिव राजेश शर्मा ने राज्यपाल का स्वागत किय. राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा के पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.
रेडक्रॉस की गतिविधियों को और बढ़ाने के दिए निर्देश: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने इस अवसर पर रेडक्रॉस की गतिविधियों जानकारी ली, उन्होंने रेड क्रॉस गतिविधियों को और विस्तार देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा में रेडक्रॉस बहुमूल्य योगदान दे रहा है. सोसायटी के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाना चाहिए ताकि उपेक्षित और पात्र व्यक्तियों को सहायता उपलब्ध करवाई जा सके.
राज्यपाल ने कल ली थी शपथ: इससे पहले बीते दिन राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने राज्यपाल के पद की शपथ ली थी. राज्यपाल 17 दिसंबर को शिमला पहुंचे थे और 18 दिसंबर को पद और गोपनीयता की शपथ ली. शपथ लेने के बाद राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और लेडी गर्वनर जानकी शुक्ला ने जाखू स्थित हनुमान मंदिर के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. राज्यपाल रोप-वे से जाखू मंदिर गए.
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में राजभवन के बाहर यह उनकी पहली यात्रा थी. इसके बाद आज राजपाल के रेडक्रॉस सोसायटी की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी हासिल की और इसके सेवाओं का विस्तार करने के निर्देश दिए.
ये भी पढे़ं: कालका शिमला NH-5 पर फोरलेन का पहला वायाडक्ट ब्रिज बनकर तैयार, सोमवार से वाहनों की होगी आवाजाही