ETV Bharat / state

Chardham Yatra: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला पहुंचे चारधाम, सपरिवार किए बदरी-केदार के दर्शन

चारधाम यात्रा पर हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला अपने परिवार के साथ उत्तराखंड पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा केदारनाथ और भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. इस दौरान बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उनका भव्य स्वागत किया.

Himachal Governor Shiv Pratap Shukla
चारधाम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला.
author img

By

Published : May 18, 2023, 4:44 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला परिवार के साथ चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपरिवार बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम के दर्शन किए. आज सुबह उन्होंने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए. केदारनाथ मंदिर परिसर में बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने राज्यपाल को भगवान केदारनाथ का प्रसाद, भस्म, रुद्राक्ष माला भेंट की.

केदारनाथ दर्शन के बाद राज्यपाल हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ धाम पहुंचे. हेलीपैड पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय और बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने राज्यपाल का स्वागत किया. भगवान बदरी विशाल के दर्शन के बाद मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने राज्यपाल को बदरीनाथ का प्रसाद, अंगवस्त्र, तुलसी माला भेंट की. इस मौके पर यात्रा मजिस्ट्रेट युक्ता मिश्रा, मंदिर समिति बद्रीनाथ के प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी और मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान भी मौजूद रहे.

Himachal Governor Shiv Pratap Shukla
केदारनाथ में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला.
ये भी पढ़ें: सिरमौर के दनोई में नया वैली ब्रिज बनकर तैयार: 29 मई को फिर होगा बहाल, जानें कब हुआ था ध्वस्त

हिमाचल के राज्यपाल ने शिव प्रताप शुक्ला ने भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा व्यवस्थाओं के लिए उत्तराखंड की धामी सरकार और बदरी-केदार मंदिर समिति की प्रशंसा की. उन्होंने कहा वह बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम के दर्शन से अभिभूत हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने राजभवन शिमला में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की थी. इस दौरान अजेंद्र अजय ने राज्यपाल को चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आने का आमंत्रण दिया था.

Himachal Governor Shiv Pratap Shukla
बदरीनाथ मंदिर में परिवार समेत राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला.

बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चरम पर है. वीआईपी से लेकर आम श्रद्धालु गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन के लिए हर रोज हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं. बीते 22 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा पर अब तक 8.50 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला परिवार के साथ चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपरिवार बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम के दर्शन किए. आज सुबह उन्होंने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए. केदारनाथ मंदिर परिसर में बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने राज्यपाल को भगवान केदारनाथ का प्रसाद, भस्म, रुद्राक्ष माला भेंट की.

केदारनाथ दर्शन के बाद राज्यपाल हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ धाम पहुंचे. हेलीपैड पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय और बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने राज्यपाल का स्वागत किया. भगवान बदरी विशाल के दर्शन के बाद मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने राज्यपाल को बदरीनाथ का प्रसाद, अंगवस्त्र, तुलसी माला भेंट की. इस मौके पर यात्रा मजिस्ट्रेट युक्ता मिश्रा, मंदिर समिति बद्रीनाथ के प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी और मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान भी मौजूद रहे.

Himachal Governor Shiv Pratap Shukla
केदारनाथ में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला.
ये भी पढ़ें: सिरमौर के दनोई में नया वैली ब्रिज बनकर तैयार: 29 मई को फिर होगा बहाल, जानें कब हुआ था ध्वस्त

हिमाचल के राज्यपाल ने शिव प्रताप शुक्ला ने भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा व्यवस्थाओं के लिए उत्तराखंड की धामी सरकार और बदरी-केदार मंदिर समिति की प्रशंसा की. उन्होंने कहा वह बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम के दर्शन से अभिभूत हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने राजभवन शिमला में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की थी. इस दौरान अजेंद्र अजय ने राज्यपाल को चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आने का आमंत्रण दिया था.

Himachal Governor Shiv Pratap Shukla
बदरीनाथ मंदिर में परिवार समेत राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला.

बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चरम पर है. वीआईपी से लेकर आम श्रद्धालु गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन के लिए हर रोज हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं. बीते 22 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा पर अब तक 8.50 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.