शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला परिवार के साथ चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपरिवार बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम के दर्शन किए. आज सुबह उन्होंने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए. केदारनाथ मंदिर परिसर में बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने राज्यपाल को भगवान केदारनाथ का प्रसाद, भस्म, रुद्राक्ष माला भेंट की.
केदारनाथ दर्शन के बाद राज्यपाल हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ धाम पहुंचे. हेलीपैड पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय और बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने राज्यपाल का स्वागत किया. भगवान बदरी विशाल के दर्शन के बाद मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने राज्यपाल को बदरीनाथ का प्रसाद, अंगवस्त्र, तुलसी माला भेंट की. इस मौके पर यात्रा मजिस्ट्रेट युक्ता मिश्रा, मंदिर समिति बद्रीनाथ के प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी और मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान भी मौजूद रहे.
हिमाचल के राज्यपाल ने शिव प्रताप शुक्ला ने भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा व्यवस्थाओं के लिए उत्तराखंड की धामी सरकार और बदरी-केदार मंदिर समिति की प्रशंसा की. उन्होंने कहा वह बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम के दर्शन से अभिभूत हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने राजभवन शिमला में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की थी. इस दौरान अजेंद्र अजय ने राज्यपाल को चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आने का आमंत्रण दिया था.
बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चरम पर है. वीआईपी से लेकर आम श्रद्धालु गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन के लिए हर रोज हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं. बीते 22 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा पर अब तक 8.50 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.