शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने राजभवन के एक हेड कुक को धोखाधड़ी के मामले में अरेस्ट किया है. हेड कुक को कोर्ट के आदेशों पर गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इस कार्रवाई के बाद राजभवन प्रशासन ने गिरफ्तार कुक को सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि पुलिस ने इसे उद्घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) घोषित किया गया था. सूत्रों के मुताबिक हेड कुक पर लोन फर्जीवाड़े का आरोप है.
ये भी पढ़ें- Kullu Couple Attack Case: खराहल घाटी के तलायटी गांव में दंपती पर हुआ जानलेवा हमला, कुल्लू अस्पताल में चल रहा इलाज
अगर ये हेड कुक उद्घोषित अपराधी था तो वो राजभवन में सेवाएं कैसे दे रहा था. गौरतलब है कि उद्घोषित अपराधी, जिसे पीओ भी कहा जाता है, वह व्यक्ति होता है जिस पर अपराध करने का आरोप लगाया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया है, लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुआ है या गिरफ्तारी से बच गया है, जो फरार चल रहा हो और पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा हो.
ये भी पढ़ें- Anurag Thakur News: क्या हमीरपुर से ही चुनाव लड़ेंगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर या कहीं और से? दिया ये जवाब
ऐसे में पुलिस के काम पर भी सवाल उठ रहे हैं कि राजभवन में सेवाएं दे रहा व्यक्ति उद्घोषित अपराधी कैसे हो सकता है. वहीं, एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में नहीं है. राजभवन में सीआईडी की सुरक्षा है. सूत्रों की मानें तो मामला हाई प्रोफाइल है जिसकी वजह से सभी अधिकारी मामले पर बोलने से बच रहे हैं.