शिमला: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र का आज आठवां दिन है. सदन में सीएम ने कहा कि राज्य सरकार निकट भविष्य में किसी को भी सेवा विस्तार यानी एक्सटेंशन व री एम्प्लॉयमेंट नहीं देगी. प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक जगत नेगी के सवाल के जवाब में सीएम ने बताया कि उनकी सरकार ने तो महज 19 अफसरों व कर्मियों को सेवा विस्तार दिया था, लेकिन पूर्व कांग्रेस सरकार ने तो 2398 को सेवा विस्तार दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब निकट भविष्य में सरकार को कोशिश है कि किसी को भी सेवा विस्तार न दिया जाए. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार के पास कई आवेदन आते हैं कि उन्हें सेवा विस्तार या फिर पुनः रोजगार दिया जाए, लेकिन सरकार इस पक्ष में नहीं है.
सीएम ने ये भी कहा कि ऐसे आवेदनकर्ताओं को एक शब्द में कह दिया गया है कि सेवा विस्तार या फिर पुनः रोजगार नहीं मिलेगा. सरकार ने 2 साल में जिन 19 को सेवा विस्तार दिया है, वो बेहद जरूरी परिस्थितियों में लिया गया फैसला है.
ये भी पढ़े:BJP ने संसदीय क्षेत्र प्रभारी और पालक किए नियुक्त, इन्हें मिली जिम्मेदारी